पाकिस्तान की भारतीय सुरक्षाबलों पर जासूसी; फिर से २६/११ जैसा हमला करने की साज़िश

नयी दिल्ली, दि, २८ (पीटीआय) – २६/११ जैसा आतंकी हमला फिर से कराने के लिए पाकिस्तान के जासूस भारतीय सुरक्षाबलों की तैनाती की जानकारी जुटा रहे थे, ऐसी जानकारी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दी| पाकिस्तान के नवी दिल्ली स्थित उच्चायुक्तालय में कार्यरत रहनेवाला ‘मोहम्मद अख्तर’ यह राजनीतिक अधिकारी जासूसी की गतिविधियों में शामील था, यह बात बुधवार को सामने आयी थी| इस मामले में शुक्रवार को एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है| जासूसी में शामिल पाकिस्तानी अधिकारी को, भारत द्वारा निष्कासित किये जाने के बाद, पाकिस्तान ने भी एक भारतीय अधिकारी को, बिना वजह बताए, देश छोड़ने के आदेश दिए हैं| भारत ने इसका कड़े शब्दों में निषेध किया है|

२६/११दिल्ली पुलीस ने, अख्तर के साथ रहनेवाले दोनों जासूसों के पास से खुफ़िया दस्तावेज़ और नक्क्षा जप्त किया था| साथ ही, अब तक की पूछताछ में सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत की पश्‍चिमी किनारपट्टी पर तैनात सुरक्षाबलों की जानकारी इकठ्ठा की गई थी| सर क्रिक सीमारेषा और कच्छ की किनारपट्टी के पास के इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की सेना के बेस के बारे में, अख्तर पिछले डेढ़ साल से जानकारी जुटा रहा था, ऐसा जाँच में सामने आया है|

‘आयएसआय’ ने २६/११ को अंजाम देनेवाले आतंकवादियों को सागरी रास्ते से भेजा था| ऐसी ही योजना फिर से बनाते हुए, आतंकवादियों को फिर से सागरी रास्ते से भारत में भेजने की भयंकर साज़िश ‘आयएसआय’ने रची है| इसके लिए अख्तर और उसके साथीदार जासूसी कर रहे थे, ऐसा खुलासा गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने किया| पश्‍चिमी किनारपट्टी के इलाके में की गयी सुरक्षा तैनाती की जानकारी जुटाकर अख्तर को देने के लिए ‘मौलाना रमझान’ और ‘सुभाष जहांगिर’ इन दोनों जासूसों को ५० हज़ार रुपये दिये गए थे| रमझान और जहांगिर ये दोनों राजस्थान के हैं| उनकी पूछताछ में शोएब नाम के और एक जासूस का नाम सामने आया था| इस पाकिस्तानी जासूस को भारतीय यंत्रणा ने गिरफ्तार किया है| रमझान और जहांगिर इन दोनों को ‘आयएसआय’ के लिए जासूसी करने के लिए शोएब ने ही उनको राजी  किया था| भारत में जासूसी करने के लिए उसने ओर कुछ लोगों को चुना था, ऐसी आशंका जताई जा रही है| इस वजह से शोएब की पूछताछ में ‘आयएसआय’ के लिए काम करनेवाले जासूसो के जाल का पर्दाफाश होगा, ऐसा लग रहा है|

इस दौरान, भारत ने अख्तर को निष्कासित करने के बाद, पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्तालय के सुरजित सिंग नाम के राजनीतिक अधिकारी को देश छोड़ने के लिए कहा है| उसके लिए पाकिस्तान ने कोई भी वजह बताई नहीं है| केवल अख्तर के निष्कासन की वजह से पाकिस्तान ने यह कार्रवाई की है, ऐसा सामने आ रहा है| भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का कड़े शब्दों में निषेध किया है|

पालघर से भारी मात्रा में ‘आरडीएक्स’ बरामद

मुंबई, दि, २८ (वृत्तसंस्था) – भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तणाव, पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा, भारत में बडा हमला करने की दी जा रही धमकी इस पृष्ठभूमि पर, मुंबई से नज़दीक रहनेवाले पालघर से बडी मात्रा में ‘आरडीएक्स’ बरामद किए गए| यहाँ से लगभग ४० किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है, ऐसी खबर है|
पालघर में एक सुनसान इलाक़े में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के एक ख़ाली गोदाम में ‘आरडीएक्स’ की राशि छिपा रखी थी| इस इलाक़े से तारापूर की परमाणु ऊर्जा परियोजना ज़्यादा दूर नहीं है| इस वजह से इस परमाणु परियोजना की सुरक्षा बढाई गई है|

राज्य के आतंकवादविरोधी पथक को, पालघर में पीडब्ल्यूडी के जीर्ण और ख़ाली पड़े गोदाम में बडी मात्रा में स्फोटक छिपाये हैं, ऐसी जानकारी मिली थी| इस जानकारी के आधार पर आतंकवादविरोधी पथक ने इस इलाके में छापे मारे| इस कार्रवाई की जानकारी एटीएस ने स्थानीय पुलीस को भी नहीं दी थी|

इस गोदाम से तक़रीबन ४० किलो का आरडीएक्स, जिलेटीन स्टिक्स और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं, ऐसी जानकारी एटीएस के सूत्रों ने दी| लेकिन एटीएस की ओर से, इस कार्रवाई के संदर्भ में अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.