हिजबुल्लाह विध्वंसक विरोधी मिसाइलों से सज्जित – हिजबुल्लाह से जुडे माध्यमों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – लेबनान की ईरान समर्थक आतंकी संगठन ‘हिजबुल्लाह’ विध्वंसक विरोधी मिसाइलों से सज्जित हुई है| हिजबुल्लाह से संबंधित सोशल मीडिया पर मिसाइल का फोटो प्रसिद्ध करके यह जानकारी घोषित की गई है| साथ ही दशक पहले इस्रायल की विध्वंसक पर हुए हमले की याद भी हिजबुल्लाह ने इसके जरिए दिलाई है| इस दौरान अमरिका की विध्वंसक भी दो दिन पहले ही लेबनान पहुंची है| इस वजह से हिजबुल्लाह का यह दावा इस्रायल एवं भूमध्य समुद्र में गश्त कर रही अमरिकी युद्धपोतों के लिए चेतावनी है, ऐसा इस्रायली प्रसार माध्यमों का कहना है|

‘अपना यह मिसाइल विरोधी मिसाइल किसी प्रकार की युद्धपोत और उस पर तैनात सैनिकों को डुबो सकती है’, यह दावा हिजबुल्लाह से जुडे गुट ने सोशल मीडिया पर किया है| यह मिसाइल जमीन से पानी में हमला करने की क्षमता रखता है| डेढ महीने पहले ही यह मिसाइल अपने बेडे में दाखिल होने की जानकारी हिजबुल्लाह ने दी| हिजबुल्लाह ने किए इस दावे को इस्रायल के माध्यमों ने बडी प्रसिद्धी दी है| हिजबुल्लाह जैसी आतंकी संगठन विध्वंसक विरोधी मिसाइलों से सज्जित होना इस्रायल एवं संपूर्ण जागतिक सुरक्षा के लिए खतरा होने की चेतावनी इस्रायल की प्रमुख समाचार चैनल दे रहा है|

पिछले महीने में हिजबुल्लाह से जुडी ‘अल मनार’ इस समाचार चैनल ने ‘आईएनएस हनित’ इस इस्रायली विध्वंसक पर हुए हमले का व्हिडिओ प्रसिद्ध किया था| वर्ष २००६ के दुसरे लेबनान युद्ध में हिजबुल्लाह के आतंकियों ने समुद्री क्षेत्र में गश्त कर रही इस्रायल की ‘आईएनएस हनित’ विध्वंसक पर मिसाइल हमला किया था| इस हमले में चार इस्रायली सैनिक मारे गए थे| इस दौरान हिजबुल्लाह ने चीन ने निर्माण किए ‘सी-८०२’ इस विध्वंसक विरोधी मिसाइल का प्रयोग करने का दावा किया था| अपने ठिकानों पर हमलें करनेवाले इस्रायल को चेतावनी देने के लिए विध्वंसक को लक्ष्य करने की बात हिजबुल्लाह ने कही थी|

पिछले सप्ताह में हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्ला ने इसके आगे लेबनान पर इस्रायने हमलें किए तो हम किसी भी मर्यादा का पालन नही करेंगे, यह धमकी दी थी| लेबनान पर हमलें करने का पछतावा करना होगा, ऐसे भीषण हमलें इस्रायल पर किए जाएंगे, ऐसा नसरल्ला ने धमकाया था| इसके बाद हिजबुल्लाह ने विध्वंसक विरोधी मिसाइलों के जरिए इस्रायल को नया इशारा दिया दिखाई दे रहा है|

इस दौरान हिजबुल्लाह की धमकी आने से कुछ घंटे पहले अमरिका की ‘यूएसएस रैमेज’ यह विध्वंसक लेबनान पहुंची थी| भूमध्य समुद्र में गश्त कर रही अपनी इस युद्धपोत की यह सद्भावना के साथ हुई भेंट है, फिर भी अमरिका लेबनान से ज्यादा दूरी पर नही है, यह इशारा लेबनान में नियुक्त अमरिकी राजदूत ने इससे पहले दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.