इस्रायल-गाजा के संघर्ष के बाद यूरोपिय देशों में ‘अलर्ट’ जारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव: पिछले छह घंटों से इस्रायल और गाजापट्टी में जारी संघर्ष पर चिंता व्यक्त करके यूरोपिय देशों ने इस्रायल में अपने हितसंबंधों के लिएअलर्टजारी किया है| इस्रायल में मौजूद पर्यटक सावधानी बरतें, यह आदेश ब्रिटेन ने दिए है| वही, नेदरलैंड ने अपना दूतावास बंद किया है|

इस्रायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के कमांडर पर की कार्रवाई के बाद गाजापट्टी से राकेटस् की बौछार हुई| इस पर इस्रायल में मौजूद यूरोपिय देशों के राजनयिक अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान, हिजबुल्ला के मुद्दों पर इस्रायल के विरोध में भूमिका रखनेवाले यूरोपिय महासंघ ने गाजा से हुए राकेट हमलें कभी भी बर्दाश्त नही होंगे, यह कहा है| ‘नागरिकों की सुरक्षा यही सबसे अहम बात है और इस तरह के राकेट हमलों का समर्थन करना कभी भी मुमकिन नही होगा, यह प्रतिक्रिया यूरोपिय महासंघ के राजदूत इमैन्युएल गेफ्रेट ने दर्ज की है|

वही, मंगलवार की सुबह इस्रायल के शहरों में बजें सायरन्स इस क्षेत्र में बनी गंभीर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे है| यह स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो और जीवित हानी ना हो, इस के लिए दोनों पक्ष संयम बरतें, यह निवेदन जर्मनी के राजदूत सुझेन वेसम रेनर ने किया है| नागरिक घर से बाहर ना निकलें, यह निवेदन भी जर्मन राजदूत ने किया है|

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को इस्रायल की यात्रा करने से दूर रहने की सलाह दी है| एक ही दिन में डेढ सौ से भी अधिक राकेटस् के हमलें होने पर ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है| इस्रायल की स्थिति को लेकर कुछ भी सोचना मुमकिन नही| कभी भी स्थिति बदल सकती है| इस्रायल पर और भी आतंकी हमलें हो सकते है| इसी वजह से ब्रिटीश नागरिक इस्रायल एवं उससे नजदिकी क्षेत्र की यात्रा करने से दूर रहें, यह सूचना ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने जारी की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.