चीन को नही अमरीका से सहयोग करे – प्रोद्योगिकी क्षेत्र की कंपनीयों को अमरीकी रक्षा प्रमुख की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

हॅलिफॅक्स  – ‘अमरीकी प्रोद्योगिकी क्षेत्र की बडी कंपनीयॉं चीन की बाजार प्राप्त करने के लिए काफी कोशिश करते है| यही कंपनीयॉं अमरीकी रक्षा विभाग समेत काम करने की इच्छा नहीं| अमरीकी कंपनीयों समेत काम करना रक्षा विभागों के लिए कठीन बन चुका है| लेकिन अमरीका और सहयोगी देश अच्छे प्रवृत्ती के है, ये प्रोद्योगिकी क्षेत्र की कंपनीया ध्यान रखे’, इन शब्दों में अमरीकी रक्षा प्रमुख जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने अमरीकी कंपनीयों को खबरदार किया|

कुछ महीनों पहले अमरीकी रक्षा विभाग ‘गुगल’ इस अग्रतम कंपनीयों समेत ‘प्रोजेक्ट मॅव्हन’ नाम के प्रकल्प पर काम कर रहे थे| लेकिन कंपनीयों के कर्मचारीयों ने उसे विरोध प्रदर्शित करने के बाद ‘गुगल’ अमरीकी रक्षा विभाग से चल रहे परियोजना से पिछे हट चुकी है| यह परियोजना ‘आर्टिफिशल इन्टेलिजन्स’ से जुडी है, ऐसा सामने आया था|

जनरल डनफोर्ड ने ‘गुगल’ का नाम घोषित किया हो लेकिन अमरीकी प्रोद्योगिकि कंपनीयों से चीन को मिल रहे सहयोग पर आलोचना क| ‘अमरीका की प्रोद्योगिकी क्षेत्र की कंपनीया चीन के उद्योजकों समेत महत्वपूर्ण जानकारी शेअर करते है| इसका अर्थ वे चीन की सेना को जानकारी दे रहे है, इसे वे ध्यान में रखे’, ऐसी आलोचना अमरीकी रक्षा प्रमुख ने की|

‘अमरीकी कंपनीयों द्वारा चीन से सहयोग करने के लिए शुरू हुई गतिविधियॉं गैरकानूनी अथवा अनैतिक है, ऐसा मेरा कहना नही है| लेकिन जिन मुल्यों का हम आदर करते है, उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम पर ही है| प्रोद्योगिकी कंपनीयों को यही मेरा सुझाव होगा’, इन शब्दों में डनफोर्ड ने अमरीकी कंपनीयों को चीन से दूर रहने के संकेत दिए|

अमरीकी प्रोद्योगिकी क्षेत्र की गुगल, ऍपल और आयबीएम जैसी बडी कंपनीयॉं चीन में बजार प्राप्त करने के लिए कोशिशें कर रही है, जिसके लिए चीन सरकार से समझौता करने की नीति भी अपनाई है| कुछ महीनों पहले चीन में हुए एक बैठक के लिए इन तीनों कंपनीयों के प्रमुख उपस्थित थे| उस समय उन्होंने चीन में अपना बजार सुरक्षित रहे इसलिए ज्यादा व्यवसाय प्राप्त करने के लिए चीन सरकार से बातचित की, ऐसा कहा जाता है| ‘आयबीएम’ ने चीन के एक अग्रतम परियोजना समेत पिछले वर्ष समझौता करने की बात उजागर हुई थी|

इस पृष्ठभूमी पर अमरीका के रक्षा प्रमुख की चेतावनी ध्यान बटौरने वाली दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.