‘सीआयए’ द्वारा ‘किम जाँग-उन’ की हत्या का षड्यंत्र रचा होने का उत्तर कोरियन एजन्सी का आरोप

सेऊल, दि. ५: ‘अमरीका की खुफिया एजन्सी ‘सीआयए’ ने उत्तर कोरिया के तानाशाह ‘किम जाँग-उन’ पर जैव-रासायनिक हमले करके उन्हें मारने का षड्यंत्र रचा है| इसके लिए ‘सीआयए’ के आतंकवादी उत्तर कोरिया में दाखिल हुए हैं| लेकिन अपने राष्ट्रप्रमुख की हत्या का षड्यंत्र उत्तर कोरिया सफल नहीं होने देगा’ ऐसा दावा उत्तर कोरिया की एजन्सी ने किया|

उत्तर कोरिया के आंतरिक रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को १८०० शब्दों का रिपोर्ट जारी किया| इस रिपोर्ट में ‘सीआयए’ तथा दक्षिण कोरिया की खुफिया एजन्सी ‘इंटलिजन्स सर्व्हिस’ पर (आयएस) इल्ज़ाम रखा गया है, ऐसा ‘केसीएनए’ इस समाचार एजन्सी ने बताया| ‘सीआयए’ और ‘आयएस’ ने मिलकर शातिर षड्यंत्र रचा है, ऐसा आरोप इस रिपोर्ट में किया गया है| उत्तर कोरिया के तानाशाह ‘किम जाँग-उन’ की सार्वजनिक जगह, जनता के सामने हत्या करने की योजना इन खुफिया एजन्सियों ने बनायी है’, ऐसा उत्तर कोरिया के आंतरिक रक्षा मंत्रालय का कहना है|

उत्तर कोरिया के तानाशाह पर हमला करने के लिए ‘जैव-रासायनिक’ हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा| इसके लिए रेडिओधर्मी पदार्थ और जहरिली गॅस के नॅनो पदार्थों का रसायन इस्तेमाल कर हथियार बनाया गया है, ऐसा दावा इस रिपोर्ट में किया गया है| इसके लिए अमरीका की खुफिया एजन्सी ने आतंकवादी भेजे, ऐसा आरोप उत्तर कोरिया ने किया| ये आतंकवादी कौन, इसपर अधिक जानकारी देने से उत्तर कोरिया ने इन्कार किया| लेकिन ‘सीआयए’ के इस षड्यंत्र में उत्तर कोरिया के कुछ सरकारविरोधी लोग शामिल हुए हैं, ऐसा इस रिपोर्ट में कहा गया है|

उत्तर कोरिया के तानाशाह

सीमारेखा पार कर वे आतंकवादी उत्तर कोरिया में दाखिल हो चुके है, जिनका षड्यंत्र ध्वस्त करने के लिए कोशिशें की जायेंगी, ऐसा दावा उत्तर कोरियन एजन्सी कर रही है| लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह पर यदि आतंकवादी हमला होता है, तो फिर अमरीका पर बड़ा हमला कर जवाब दिया जाएगा, ऐसी धमकी इस रिपोर्ट में दी गई है| उत्तर कोरिया द्वारा किए गए इन आरोपों पर ‘सीआयए’ या फिर दक्षिण कोरियन खुफिया एजन्सी ‘आयएस’ ने प्रतिक्रिया नहीं दी|

उत्तर कोरिया के इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इन्कार करनेवाली अमरीका ने, उत्तर कोरिया पर लदे प्रतिबंध और भी कठोर करने की घोषणा की| उत्तर कोरिया के जलवाहतूक उद्योगों और कंपनियों को निशाना बनाते हुए ये प्रतिबंध लादे गये हैं| अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कुछ ही घंटो पहले इन प्रतिबंधो के संकेत दिए थे| साथ ही, आंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख ‘युकिआ अमानो’ ने उत्तर कोरिया के एटमी कार्यक्रम पर चिंता जताई| उत्तर कोरिया का एटमी कार्यक्रम ख़तरनाक रफ़्तार पकड़ रहा है, ऐसा अमानो ने कहा है|

इसी दौरान, उत्तर कोरिया ने ‘यलो सी’ के समुद्री क्षेत्र में अप्राकृतिक द्वीपों का निर्माण शुरू किया है, ऐसा दावा विशेषज्ञ कर रहे हैं| सॅटेलाईट फोटोग्राफ्स के जरिये विशेषज्ञों ने यह दावा किया है, जिसमें उत्तर कोरिया चीन की तरह अप्राकृतिक द्वीपों का निर्माण कर उनपर सेना की तैनाती करने की कोशिश में है, ऐसा आरोप ये विशेषज्ञ कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.