‘सीआयए’ और सौदी अरब द्वारा ‘आयएस’ का निर्माण किया गया होने का, विकिलिक्स के संस्थापक ज्युलिअन अस्सांज का दावा

लंडन: अमरीका की खुफिया एजन्सी ‘सीआयए’ ने सौदी अरब की सहायता से ‘आयएस’ का निर्माण किया, ऐसा विस्फोटक दावा ‘विकिलिक्स’ वेबसाईट के प्रमुख ज्युलिअन अस्सांज ने किया है| सन १९७९ में अफगानिस्तान में रशिया के खिलाफ चल रहे संघर्ष के लिए ‘अल कायदा’ इस आतंकी संगठन के निर्माण के समय से लेकर, सिरीया में अस्साद की हुकूमत का तख़्ता पलटाने की योजनाओं तक की सारी गतिविधियाँ, ‘आयएस’ के निर्माण की राह खुली करनेवाली साबित हुईं, ऐसा भी अस्सांज ने अपने दावे में कहा| कुछ महीने पहले, अमरीका के चुनाव के प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने, बराक ओबामा यह ‘आयएस’ के संस्थापक और हिलरी क्लिंटन ‘आयएस’ की उपसंस्थापक हैं, ऐसी तीव्र आलोचना की थी|

सौदी अरबसन २०१० के नवंबर महीने में, ‘विकिलिक्स’ वेबसाईट के संस्थापक रहनेवाले अस्सांज ने, अमरीका के प्रशासन संदर्भ में कई गोपनीय और संवदेनशील फाईल्स खुलीं की थीं| ‘केबलगेट’ के नाम से पहचाने जानेवाले इस मामले के छह साल पूरे होने के अवसर पर, लंडन में छिपे रहनेवाले अस्सांज ने अमरीका से संबंधित कुछ नयीं फाईल्स की जानकारी उजागर की है| ‘कार्टर केबल्स ३’ इस नाम से पहचानी जानेवालीं  इन फाईल्स में उन्होंने ‘आयएस’ के निर्माण के बारे में विस्फोटक दावा किया है|

‘आज के आधुनिक पर्व के ‘इयर झिरो’ के तौर पर यदि किसी साल का उल्लेख करना हों, तो सन १९७९ का करना होगा| इसी साल में सोवियत रशिया ने अफगानिस्तान पर आक्रमण किया था| साथ ही, सौदी अरब और ‘सीआयए’ ने ‘ऑपरेशन सायक्लोन’ के तहत मुजाहिद्दीन विद्रोहियों के लिए अरबों डॉलर्स खर्च कर दिए | इसी में से अल कायदा का निर्माण हुआ और बाद में सोवियत रशिया का पतन हुआ|  अल कायदा के विस्तार के कारण ही ११ सितंबर २०११ में अमरीका पर आतंकी हमले हुए| इसी कारण अमरीका को अफगानिस्तान और इराक पर आक्रमण करने का अवसर मिला| लगभग एक दशक की जंग के बाद उसे छोड़कर बाहर निकलते समय अमरीका ने ‘आयएस’ के लिए वैचारिक, आर्थिक और भौगोलिक बुनियाद तैयार की थी’, इन शब्दों में अस्सांज ने ‘सीआयए’ और ‘सौदी’ पर इल्ज़ाम लगाये|

सौदी अरबइससे पहले खुलीं की गयीं फाईल्स में, ‘खाडी के अनेक चरमपंथी और आतंकी गुट ‘खिलाफत’ तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी जानकारी अमरीका की खुफिया एजन्सी को थी’ यह सामने आया था| सौदी अरेबिया, सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशार अल अस्साद के खिलाफ रहनेवाले गुटों के साथ सन २०११ से बड़ी मात्रा में आर्थिक सहयोग कर रहा है, यह जानकारी भी सामने आई थी| इस पृष्ठभूमि पर, ‘आयएस’ के निर्माण में ठेंठ सीआयए और सौदी का हाथ है, यह दावा खलबली मचानेवाली बात साबित होती है|

अमरीका में राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने, ‘आयएस’ के निर्माण के पीछे राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा और पूर्व विदेशमंत्री हिलरी क्लिंटन का हाथ होने का इल्ज़ाम लगाया था| ट्रम्प द्वारा लगाया गया इल्ज़ाम ‘डिफेन्स इंटेलिजन्स एजन्सी’ के पूर्व संचालक मायकल फ्लिन के बयानों पर आधारित है, ऐसा कहा गया था|

विकिलिक्स के संस्थापक ने, सन १९७९ में अंतर्राष्ट्रीय समीकरण बदलनेवाली कुछ घटनाओं का विशेष उल्लेख किया था| ईरान की क्रांति,  सौदी अरब में चरमपंथियों का उदय, इजिप्त और इस्रायल के बीच का कॅम्प डेव्हिड करार इन घटनाओं के कारण ईंधन, चरमपंथी गुट और आंतर्राष्ट्रीय समुदाय के आपसी संबंध इनमें बड़ा परिवर्तन हुआ, ऐसा दावा अस्सांज ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.