‘अरब लीग’ ने अमरिका का ‘पीस प्लैन’ ठुकराया – पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष ने अमरिका, इस्रायल का सहयोग ठुकराया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैरो/वॉशिंग्टन – ‘अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रस्तावित किए ‘पीस?प्लैन’ की वजह से इस्रायल और पैलेस्टाईन में शांति स्थापित नही होगी| इस वजह से इस प्रस्ताव पर अमरिका को हमसे सहायता प्राप्त नही होगी’, यह ऐलान ‘अरब लीग’ ने किया है| ‘अरब लीग’ की इस भूमिका पर अमरिका ने आपत्ति दर्ज की है,यह दावा इस्रायली समाचार चैनल ने किया| ‘पैलेस्टिनी जनता के भविष्य के लिए ‘अरब लीग’ अपने नजरिए में बदलाव करें नही तो पैलेस्टिनी कभी भी इस संघर्ष बाहर नही निकल सकेंगे’, यह चेतावनी अमरिकी अफसर ने दी है|

शनिवार के दिन इजिप्ट की राजधानी कैरो में ‘अरब लीग’ की विशेष बैठक हुई| इस दौरान २२ सदस्य देशों के प्रतिनिधि मौजुद रहे| इस बैठक के बाद ‘अरब लीग’ ने जारि किए संयुक्त निवेदन में अमरिका का प्रस्ताव ठुकराने का ऐलान किया गया| ‘अमरिका की भूमिका पर सोचने के बाद अरब लीग राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के प्रस्ताव पर अमल करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता नही करेगी’, यह बात अरब लीग ने स्पष्ट की| 

तभी, इस बैठक में पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास ने अमरिका के प्रस्ताव पर कडी आलोचना की| ‘अमरिका और इस्रायल का प्रस्ताव स्वीकार करके ‘जेरूसलम को बेचनेवाले नेता’ के तौर पर हमें अपना नाम इतिहास में दर्ज नही करना है| एक तरफा प्रस्ताव रखनेवाली अमरिका और इस्रायल के साथ बने सहयोग से ही पैलेस्टाईन पीछे हट रहा है’, यह घोषणा भी अब्बास ने की| अरब लीग की इस भूमिका पर अमरिका और इस्रायल ने प्रतिक्रिया दर्ज की है|

‘इससे पहले अरब लीग ने पारित किए प्रस्तावों को लेकर पैलेस्टिनी नेताओं को समझाया था| इससे किसी भी प्रकार से शांति स्थापित नही हो सकी थी| ऐसे में पैलेस्टिनी जनता के भविष्य के लिए अरब लीग को अपनी भूमिका में बदलाव करना होगा’, यह बात अमरिकी नेता ने इस्रायली समाचार चैनल से की बातचीत के दौरान कही| तभी, अरब लीग ने अमरिका ने रखा प्रस्ताव ठुकराने के बाद वेस्ट बैक पर कब्जा करना और भी आसान होगा, यह इशारा इस्रायली अफसर ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.