अमरिकी सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में गृहयुद्ध शुरू होगा – अमरिका के भूतपूर्व राजदूत की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: ‘तालिबान अपना वादा पूरा नही करती तब तक अफगानिस्तान में तैनात अपनी सेना अमरिका पीछे ना हटाए| उससे पहले अमरिका ने सेना हटाने की जल्दबाजी की तो अफगानिस्तान में गृहयुद्ध शुरू होगा’, यह इशारा अमरिका के नौ भूतपूर्व राजदूतों ने दिया है| अमरिका की सेना वापसी तालिबान की जीत साबित होगी, इस ओर भी इन राजदूतों ने ध्यान आकर्षित किया है|

तालिबान के साथ हो रहे समझौते के अनुसार अफगानिस्तान में तैनात ५ हजार से अधिक सैनिकों को अमरिका स्वदेश लाने की तैयारी में थी| १३५ दिनों में यह सेना हटाने की तैयारी अमरिका ने दिखाई थी| इसके बाद भी अमरिका के १३ से १४ हजार सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रहनेवाले थे| यह होते हुए भी सबसे पहले अमरिका पीछे ना हटें, ऐसी सूचना इन भूतपूर्व राजदूतों ने की है|

अफगानिस्तान की शांति के लिए अमरिका ने सेना हटाकर पहला कदम बढाया तो वह तालिबान के लिए राजनयिक एवं लष्करी और नैतिक जीत होगी| इसी लिए यह निर्णय ट्रम्प प्रशासन ना करें, ऐसा इन नौ राजदूतों का कहाना है| इस दौरान, अफगानिस्तान की भूमि पर अमरिका का एक भी सैनिक तैनात ना रहें, यह तालिबान की मांग है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.