अमरिका ने येमन में किए हवाई हमले में अल कायदा का प्रमुख ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/सना: अमरिका ने येमन में किए हवाई हमले में आतंकी अल कायदा संगठन का प्रमुख कासिम अल रिमीमारा गया है| अमरिकी अफसर ने इस कार्रवाई की जानकारी साझा की है और रक्षा विभाग ने इस जानकारी की पुष्टी की है| जनवरी महीने में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और ट्रम्प प्रशासन को प्राप्त हुई यह एक बडी कामयाबी होने की बात भी कही जा रही है|

येमन में हौथी बागियों के विरोध में सौदी अरब एवं समर्थक देशों के गुट का संघर्ष जारी है| पिछले कुछ महीने में इन दोनों गुटों ने युद्धविराम करने की कोशिश की है, पर यह कोशिश पुरी तरह से कामयाब नही हो सकी है| बल्कि दोनों पत्र ने फिर से हमले और जवाबी हमलें शुरू किए है, ऐसी खबरें माध्यमों से सामने आ रही है| हौथी बागियों ने पिछले ४८ घंटों में सौदी की ईंधन परियोजना एवं हवाई अड्डों पर हमलें करने का दावा किया है|

यह संघर्ष शुरू है तभी अमरिका ने साझा की जानकारी ध्यान आकर्षित कर रही है| येमन में हौथी बागी और सरकार समर्थक गुटों के कब्जे में अधिकांश क्षेत्र है फिर भी कुछ जगहों पर अल कायदाने भी अपना प्रभाव कायम रखा है| इस क्षेत्र में अल कायदा इन अरेबियन पेनिन्स्युलायह संलग्न संगठन सक्रिय है और आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू होने की बात समझी जा रही है| अल कायदा का यह गुट यूरोप एवं अमरिका में हमलें करने की क्षमता रखता है, यह दावा भी हो रहा है|

अमरिकी माध्यमों ने किए दावे के अनुसार नवंबर महीने में अल रिमीकी छुपी मौजुदगी को लेकर सीआयएको जानकारी प्राप्त हुई थी| इसके बाद कुछ हफ्तों तक इस क्षेत्र में ड्रोन्स से नजर रखी गई| जनवरी महीने में सेंट्रल येमन के क्षेत्र में ड्रोन हमला किया गया| इसमें अल कायदा इन अरेबियन पेनिन्स्युलाका प्रमुख अल रिमीके साथ दो आतंकी मारे गए| येमन के कुछ स्थानिय माध्यमों ने इस खबर की पुष्टी की है|

कासिम अल रिमीको अफगानिस्तान में अल कायदा के प्रशिक्षण केंद्र पर तैयार हुआ आतंकी यह पहचान प्राप्त हुई थी| ‘अल कायदाका स्थापक ओसामा बिन लादेन से नजदिकियां रखनेवाले चुनिंदा आतंकियों में अल रिमीका समावेश होता है| ‘/११के हमले के बाद येमन लौटे अल रिमी को पांच वर्ष के लिए जेल भेजा गया था| पर, मात्र एक वर्ष में ही जेल से भागकर इस आतंकी ने अल कायदामें अहम स्थान प्राप्त किया था|

कामिल अल रिमीने वर्ष २०१५ में अल कायदा इन अरेबियन पेनिन्स्युलाका नियंत्रण हाथ में लिया था| वर्ष २०१७ में अमरिका ने येमन में की कार्रवाई पर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को धमकानेवाले अल रिमीके सीर पर एक करोड डॉलर्स का इनाम घोषित किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.