पाकिस्तान और चीन की सीमा पर ‘आकाश’ की तैनाती होगी

नई दिल्ली – पाकिस्तान और चीन की सीमा पर करीबन १५ हजार फिट उंचाई पर ‘आकाश’ मिसाइल तैनात करने का प्रस्ताव सेना ने रक्षा मंत्रालय के सामने रखा है| करीबन १० हजार करोड रुपयों के इस प्रस्ताव पर जल्द ही रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिल सकती है| इस वजह से पाकिस्तान और चीन के लडाकू विमान एवं मिसाइल और ड्रोन्स को लक्ष्य करना भारत के लिए आसान होगा| फिलहाल पाकिस्तान के साथ शुरू संघर्ष की पृष्ठभूमि पर प्राप्त हुई यह खबर काफी अहमियत रखती है| 

डीआरडीओ’ ने विकसित किए ‘आकाश’ मिसाइल जमीन से हवां में हमला कर सकता है| हवाई सुरक्षा के लिए यह मिसाइल काफी प्रभावी है और पाकिस्तान एवं चीन की सीमा से सटें लद्दाख में यह मिसाइल तैनात करने का प्रस्ताव सेना ने दिया है| रक्षा मंत्रालय के सामने रखा यह प्रस्ताव जल्द ही मंजूर होगा| फिलहाल रक्षामंत्री राजनाथ सिंग लद्दाख की यात्रा पर है और वह राजधानी लौटने के बाद सेनाप्रमुख बिपीन रावत उनसे बातचीत करेंगे| इसके बाद तुरंत ही इस प्रस्ताव को मंजुरी मिलेगी, यह संकेत प्राप्त हुए है|

‘आकाश’ की दो रेजिमेंट तैनात करने के लिए रखे गए इस प्रस्ताव का खर्च करीबन १० हजार करोड रुपये होने की बात कही जा रही है| पर पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर की सीमा पर जारी संघर्ष किसी भी क्षण और भी भडक सकता है| इसे ध्यान में रखकर सेना ‘आकाश’ की तैनाती का प्रस्ताव दे रही है| इस तैनाती के कारण भारत की हवाई सीमा और भी सुरक्षित होगी और पाकिस्तानी लडाकू विमान एवं ड्रोन्स और मिसाइल गिराने अधिक आसान होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.