पेंटॅगॉन अमरिकी टैंक के निर्माण में करेगा ‘एआई’ का इस्तेमाल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: इस वर्ष की शुरू मेंआर्टिफिशल इंटेलिजन्स(एआई) क्षेत्र के लिए स्वतंत्र निती का ऐलान करनेवाले अमरिका के रक्षा विभाग तेजीसे कदम उठाना शुरू किया है| युद्ध में इस्तेमाल करनेवालें टैंकों मेंएआईका प्रभावी इस्तेमाल करने के लिए अमरिका के रक्षा विभाग ने काम शुरू किया है और इस संबंध में नया प्लैन भी कार्यान्वित किया है|

चीन और रशिया जैसे देश लष्करी उद्देश्य के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजन्स में काफी निवेश कर रहे है| इन दोनों देशों नेएआईका इस्तेमाल करकेड्रोन्सएवं टैंक विकसित करने की जानकारी लगातार सामने रही है| इसी पृष्ठभूमि पर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प नेएआईक्षेत्र में अमरिका को आगे रखने के लिए स्वतंत्र अध्यादेश जारी किया था| इसके बाद अमरिकी रक्षा विभाग ने भी फरवरी महीने मेंएआईसंबंधी स्वतंत्र निती का ऐलान किया था|

हार्नेसिंग एआई टू एडव्हान्स अवर सिक्युरिटी ऍण्ड प्रॉस्परिटीइस नाम से प्रसिद्ध किए गए इस निती में सामरिक क्षेत्र में अपने आगे का स्थान बरकरार रखने के साथ ही युद्धभूमि पर वर्चर्स्व बनाने के लिएएआईका इस्तेमाल करने को प्राथमिकता देने दा ऐलान किया गया था| अमरिकी सैनिकों की सुरक्षा और उनकी मुहीम की गति बढाने के प्रावधान का भी इसमें जिक्र था|

टैंकों के निर्माण के लिए अमरिका नेप्रोजेक्ट क्वार्टरबैंकइस स्वतंत्र प्लैन पर काम शुरू करना उन्हीं कोशिशों का हिस्सा समझा जा रहा है| इस के अनुसार अमरिकी सेना में सक्रिय होनेवाले एवं नए से विकसित हो रहे टैंकों मेंएआईका इस्तेमाल किया जाएगा| टैंकों में कार्यरत सैनिकों कोएआईके जरिए शत्रु के सैनिकों की तुरंत एवं सटिक जानकारी देकर हमलें का प्लैन तैयार होगा, ऐसा इस प्लैन से संबंधित सूत्रों ने कहा|

कुछ महीनों पहले अमरिकाएआईपर आधारितरोबोट वॉरकी तैयारी शुरू कर रही है, यह वृत्त प्रसिद्ध हुआ था| इसमेंएआईऔरऑटोनॉमी अल्गोरिदमपर निर्भर मानवरहित लडाकू विमान यानस्कायबॉर्गका समावेश था| स्कायबॉर्ग विमान युद्ध के समय पर या मुहीम के दौरान आवश्यक निर्णय स्वयं कर सकेगा, यह दावा इस में किया गया था| टैंकों का निर्माण और उसमें होनेवालाएआईका इस्तेमाल भी उसी धर्ती पर होगा, यह कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.