आतंकवादी बुर्‍हान वाणी का उदात्तीकरण करनेवाला पाकिस्तान आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों का केंद्र : संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत का पलटवार

न्यूयॉर्क, दि. २२ (पीटीआय)- ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ का कमांडर बुर्‍हान वाणी जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेता है, यह दावा करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में अपने आपको मज़ाक का विषय बना दिया| राष्ट्रसंघ की आमसभा के भाषण में प्रधानमंत्री शरीफ ने, कश्मीर मुद्दे पर किये आरोपों का, संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के स्थायी मिशन की ‘फर्स्ट सेक्रेटरी’ ने मुँहतोड़ जबाब दिया| पाकिस्तान यह आतंकवादियों का केंद्र है, ऐसा कहकर, इस देश में हफीज सईद, मसूद अझहर, रेहमान उर लख्वी ये आतंकवादी खुलेआम निधि इकठ्ठा कर रहे हैं, इसपर भारत ने लक्ष केंद्रित किया|

बुर्‍हान वाणीपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ, संयुक्त राष्ट्रसंघ में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करते हुए भारत पर आरोप करेंगे, ऐसा दावा पाकिस्तान के राजनयिक और मीडिया पिछले कई दिनों से करते आये हैं| लेकिन प्रधानमंत्री शरीफ ने निराश कर दिया, ऐसा दावा अब पाकिस्तान की मीडिया द्वारा ही हो रहा है| शरीफ ने भाषण किया नहीं, सिर्फ भाषण पढकर सुनाया| इसमें कुछ भी नया नहीं था, ऐसी टिपणी पाकिस्तान के विशेषज्ञ कर रहे हैं| ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इस आंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन का स्वंयघोषित कमांडर रहनेवाले ‘बुर्‍हान वाणी’ को शरीफ ने अपने भाषण में, ‘कश्मिरियों का युवा नेता’ ऐसे घोषित किया| ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ के कमांडर को ‘युवा नेता’ घोषित करके शरीफ ने, ‘अपना देश आतंकवादियों को खुलेआम समर्थन देता है’ यह सारी दुनिया को दिखा दिया है|

pak1कश्मीर में सार्वमत की माँग करनेवाले प्रधानमंत्री शरीफ ने, भारत इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं हो रहा है, यह आरोप लगाया| साथ ही, भारत द्वारा कश्मीर के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, यह आरोप भी शरीफ़ ने किया|  लेकिन ‘राईट टू रिप्लाय’ द्वारा, शरीफ ने प्रस्तुत किया हर एक मुद्दा ख़ारिज़ करके भारत ने पाकिस्तान का झुठापन साबित किया है| ‘बुर्‍हान वाणी आतंकी नेता था और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस आतंकवादी का समर्थन किया’ इस पर संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के स्थायी मिशन की ‘फर्स्ट सेक्रेटरी’ इनाम गंभीर ने ग़ौर फ़रमाया| इतना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान यह आंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का केंद्र बन गया होकर, इसके ज़रिये आतंकवाद का ज़हरीला प्रसार पड़ोसी देशों में हो रहा है, ऐसी आलोचना गंभीर ने की|

पाकिस्तान यह लोकतंत्र की कमी रहनेवाला देश है| अपने ही लोगों के खिलाफ़ आतंक का इस्तेमाल करनेवाला पाकिस्तान, मानवाधिकार के संदर्भ में बाकी दुनिया को ज्ञान देता है। पाकिस्तान में ही मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है| आतंकवाद मतलब मानवाधिकार का सबसे बडा उल्लंघन साबित होता है, ऐसा गंभीर ने कहा|

हफीज सईद, मसूद अझहर और रेहमान लख्वी जैसे आतंकवादी नेता पाकिस्तान में खुलेआम घुमकर आतंकी कारनामों के लिए निधि इकट्ठा कर रहे हैं|  साथ ही, आंतर्राष्ट्रीय स्तर से पर मिली निधि की बडी रक़म पाकिस्तान आतंकवाद के लिए इस्तेमाल कर रहा है| आतंकवाद का राष्ट्रीय नीति के रूप मे इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान यानी ‘आतंकी देश’ है, ऐसी इनाम गंभीर ने पाक़िस्तान को खरी खरी सुनायी|

उरी के आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए, उसमें पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत भारत ने अभी अभी पाकिस्तान के उच्चायुक्त के पास सौंप दिये हैं, यह जानकारी गंभीर ने संयुक्त राष्ट्रसंघ को दी| साथ ही, अमरीका पर ९/११ का हमला करनेवाला ओसामा बीन लादेन पाकिस्तान में ही छिपकर बैठा था, इसकी भी याद गंभीर ने दिलायी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.