भारत ने हमला करने पर पाकिस्तान प्रत्युत्तर देगा – इम्रान खान का बेतुका बयान

इस्लामाबाद – भारत स्वयं आतंकी हमला करवाएगा और इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार कहेगा| इस आरोप के साथ ही पाकिस्तान पर हमला भी करेगा| पर, भारत के इस हमले को पाकिस्तान करारा जवाब दिए बिना नही रहेगा, ऐसा बेतुका बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने किया है| तभी पाकिस्तान आतंकियों के विरोध में कडी कार्रवाई करें, इस भारत और अमरिका ने रखी मांग पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताई है|

कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी क्षण बिगड सकती है और इसका सामना करने के लिए भारतीय सेना तैयार होने की चेतावनी भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दी?थी| नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की हरकतों को भारत करारा जवाब दे रहा है, तभी सेनाप्रमुख ने की यह चेतावनी प्रसिद्ध हुई है| इसके बाद शनिवार के दिन पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक भारत की गोलिबारी में मारे जाने का वृत्त भी प्राप्त हुआ है

पर, इस संघर्ष के लिए भारत ही जिम्मेदार होने की बात कहकर भारत ने पाकिस्तान पर भयंकर हमला करने की तैयारी की है, यह दावा पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने किया है| नियंत्रण रेखा पर लगाई बाड भारत ने हटाई है और वहां पर लंबी दूरी के मिसाइल तैनात किए जा रहे है, यह दावा भी पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने किया था| इस बारे में संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद को हमनें पत्र दिया है और भारत की खतरनाक साजिशों की जानकारी भी साझा की है, यह दावा विदेशमंत्री कुरेशी ने किया|

उनके इस दावे के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने भारत ने नए आरोप थोंपना शुरू किया| भारत खुद ही आतंकी हमला करवाएगा और इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार साबित करेगा, यह कहकर इम्रान खान ने पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में भारत होने की चिंता भी व्यक्त की| पर पाकिस्तान इस हमले को जवाब देगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान ने इस साजिश से पहले ही अवगत कराया है, यह भी इम्रान खान ने आगे कहा|

इससे पहले भी इम्रान खान ने भारत पर इसी प्रकार के आरोप किए है और उन्होंने किए ऐसे आरोपों पर अबतक किसी ने ध्यान भी नही दिया है| भारत में देखी जा रही अंदरुनि समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के आतंकवाद का इस्तेमाल किया जाएगा| यह कहकर इम्रान खान ने फिर एक बार दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे है| पर, इस बार भी उनकी इस बेतुकी हरकत की ओर ध्यान देने के लिए कोई भी तैयार ना होने की बात ही देखाई दे रही है|

भारत और अमरिका के बीच हुई टू प्लस टूबातचीत में दोनों देशों ने पाकिस्तान आतंकियों के विरोध में कडी कार्रवाई, यह मांग रखी थी|

अल कायदा, आयएस, लश्कर ए तोयबा, जैश ए मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क, हिजबुल मुजाहिद्दीन, तेहरिक ए तालिबान और दाउद इब्राहिम के गिरोह पर पाकिस्तान कडी कार्रवाई करें, यह मांग भारत और अमरिका ने अपने संयुक्त निवेदन के जरिए रखी थी| यह कारवाई पुख्ता हो और पीछे ना ली जाए, यह भी भारत और अमरिका ने सुचित किया था| इस वजह से पाकिस्तान की कठिनाई हुई है और इस मांग पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताई है|

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का अनावश्यक जिक्र इस संयुक्त निवेदन में किया गया है, यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कही है| साथ ही किसी भी देश के विरोध में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल नही होता, यह सफाई पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी है|

पर, पाकिस्तान कितना भी इन्कार करें, फिर भी संयुक्त निवेदन में रखी गई मांग का दबाव पाकिस्तान पर बनने की बात स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है| इस संयुक्त निवेदन में भारत के पाकिस्तान संबंधी नजरिए की छवि दिखाई पडी है और यह भारत की काफी बडी राजनयिक जीत होने की बात भी सामने आ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.