इराक, सीरिया के ईरान से जुडे आतंकी गुटों पर अमरिका ने किए हवाई हमले में २५ लोग मारे गए

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/बगदाद/तेहरान: अमरिका ने इराक और सीरिया में ईरान से जुडी आतंकी संगठनों के ठिकानों पर किए हवाई हमले में २५ लोग मारे गए है| पिछले हफ्ते में इराक में बने अमरिकी हवाई अड्डे पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन को इन हमलों के जरिए लक्ष्य करने की जानकारी अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने प्रदान की| तभी, अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए अमरिका आगे भी ऐसे हमलें जारी रखेगी, यह चेतावनी भी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने दी है| इसी बीच ईरान और हिजबुल्लाह ने अमरिका ने किए इन हमलों की कडी आलोचना की है|

पिछले हफ्ते में शुक्रवार के दिन इराक के किरकूक शहर में अमरिकी हवाई अड्डे पर ३० राकेट हमलें हुए थे| इन राकेट हमलों में अमरिका के कॉन्ट्रैक्टर की मौत हुई थी और १२ से भी अधिक अमरिकी सैनिक घायल हुए थे| इसके बाद अमरिका के विदेशमंत्री पोम्पिओ ने तुरंत ही किरकूक के हवाई अड्डे की यात्रा की थी| बाद में राजधानी बगदाद के निकट अमरिकी सैनिकों की तैनाती होनेवाले अल ताजी लष्करी अड्डे पर भी चार राकेट हमलें हुए| इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी उठाने के लिए कोई भी आतंकी संगठन सामने नही आयी थी|

ऐसी स्थिति में रविवार के दिन इराक और सीरिया के पांच जगहों पर हमलें होने की खबरें प्रसिद्ध हुई थी| अगले कुछ ही घंटों में अमरिकी विदेशमंत्री पोम्पिओ और रक्षामंत्री एस्पर ने वार्तापरिषद में इराक और सीरिया में हवाई हमलें करने की जानकारी साझा की| ईरान से जुडी ‘कतैब हिजबुल्लाह’ इस आतंकी संगठन के ठिकानों पर यह हमलें होने का ऐलान विदेशमंत्री ने किया| अमरिका ने पहले ही कतैब का कमावेश आतंकी संगठनों की सुचि में किया है और किरकूक हवाई अडड्डे पर हुए हमलों के लिए यही संगठन जिम्मेदार होने की बात कही है|

अमरिकी नागरिकों की सुरक्षा के मोर्चे पर ईरान को खेल करने नहीं देंगें’, यह इशारा विदेशमंत्री पोम्पिओ ने दिया| तभी, ‘इराक और सीरिया में अमरिका ने किए हमलें काफी सफल हुए है और इसके आगे भी अमरिका के हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए ईरान या ईरान से जुडी गुटों पर हमलें जारी रहेंगे| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को इन हमलों की जानकारी प्रदान की गई है’, यह भी रक्षामंत्री एस्पर ने कहा|

अमरिका ने इराक और सीरिया में की इस कार्रवाई का बाहरिन ने समर्थन किया है| पर, ईरान और लेबनान में हिजबुल्लाह ने अमरिका की इस कार्रवाई पर कडी आपत्ति जताई है| ‘हम आतंकवाद के समर्थ है, यही बात अमरिका ने यह हमलें करके दिखाई है| आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने से बचकर इराक की भूमि पर और इराकी सैनिकों पर हमलें किए और साथ ही इस देश की आजादी एवं सार्वभूमता को अमरिका चुनौती दे रही है’, यह आरोप ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मुसावी ने किया है| हिजबुल्लाह ने भी ईरान का ही स्वर पकडकर इन हमलों के लिए अमरिका पर आलोचना की है|

इसी बीच, सीरिया एवं इराक में ईरान से जुडे गुटों के अड्डों पर इस्रायल ने हवाई हमलें किए है, यह आरोप भी इन दोनों देशों ने रखा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.