थायलैंड में चरमपंथियों के हमले में १५ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैंकॉक: थायलैंड के दक्षिणी हिस्से के याला प्रांत में चरमपंथियों ने किए हमले में १५ लोगों की मौत हुई है| इसमें थाई सेना के तीन सैनिक और १२ सहायक सुरक्षा समावेश था| पिछले कुछ वर्षों में थायलैंड में हुआ यह सबसे बडा हमला है| थायलैंड में हाल ही में आसियान एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय परिषदों का आयोजन किया गया था| इस पृष्ठभूमि पर हुए इस हमले की वजह से थाई सुरक्षा यंत्रणा के सामने बडी चुनौती खडी होती दिखाई दे रही है|

मलेशिया की सीमा के निकट होनेवाले याला प्रांत के एक गांव में यह हमला हुआ| इस गांव की सीमा पर बनी सुरक्षा चौकी पर तैनात दो पुलिस अधिकारीयों को खतम करने के बाद हमलावरों ने सुरक्षा सैनिकों पर गोलिबारी की| इस दौरान चरमपंथियों ने बम हमलें भी किए| मंगलवार की रात हुए इस हमले में १५ लोग मारे गए है और थायलैंड के दक्षिणी हिस्से में मौजूद चरमपंथियों का गुट इस हमले के लिए जिम्मेदार होने की संभावना थाई सुरक्षा यंत्रणा ने व्यक्त की है|

थाइलैंड यह बौद्ध बहुसंख्याक देश है और दक्षिणी हिस्से के याला, पट्टानी और नराथीवात इन तीन प्रांतों में इस्लामधर्मियों की प्रबलता है| यह प्रांत थायलैंड से आजाद हो, यह मांग हो रही है और इसके लिए खूनखराबा करने की तैयारी यह बागी दिखा रहे है| वर्ष २००४ से थाई सेना और वहां के बागियों के बीच संघर्ष हो रहा है और इस संघर्ष में सात हजार लोग मारे गए है, यह कहा जा रहा है|

इसी बीच थायलैंड के इन अलगाववादियों को मलेशिया के चरमपंथियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, यह आरोप थायलैंड की सुरक्षा यंत्रणा कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.