अमरिका ने ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – इराक में अल अस्साद और इरबिल इन दो अमरिकी लष्करी अड्डों पर मिसाइल हमलें करनेवाले ईरान को अमरिका ने जवाब भी दिया है| ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी से जुडी सुरक्षा समिती और इन हमलों के लिए जिम्मेदार रिव्होल्युशनरी गार्डस् और बसिज मिलिशिया पर अमरिका के कोषागार विभाग ने नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है| इसके आगे भी ईरान ने अमरिका के विरोध में आतंकी गतिविधियां या परमाणु बम के निर्माण की कोशिश जारी रखीं तो आर्थिक प्रतिबंध और भी कंसने की चेतावनी भी अमरिका ने दी है|

अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ और कोषागार विभाग के प्रमुख स्टिव्ह म्नुकिन ने शुक्रवार के दिन ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया| अमरिका के लष्करी अड्डों पर मिसाइल हमला करनेवालें एवं ईरान में शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों की हत्या करने में शामिल ईरान के आठ वरिष्ठ अफसरों के नाम इन प्रतिबंधों की सुचि में शामिल है| ‘इन नए प्रतिबंधों के जरिए अमरिका ने ईरान की अंदरुनि यंत्रणा को भी लक्ष्य करना शुरू किया है’, यह बात पोम्पिओ ने पत्रकारों से की बातचीत के दौरान कही|

इसमें ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता के आदेश पर कार्रवाई कर रही ‘सुप्रिम नैशनल कौन्सिल’ के सचिव और इराक, सीरिया में कार्यरत बासिज मिलिशिया इन हथियारी गुटों के कमांडर्स का भी समावेश है| साथ ही रिव्होल्युशनरी गार्डस् के वरिष्ठ कमांडर मोहसेन रेझाई के विरोध में भी प्रतिबंध लगाए गए है| पर, अमरिका के यह प्रतिबंध बेमतलब है इससे हमारे उपर कोई भी असर नही होगा, यह दावा रेझाई ने किया है|

अमरिका ने कासेम सुलेमानी को मार गिराने के बाद ईरान ने भीषण बदला लेने की धमकी दी थी| इस धमकी की वजह से खाडी क्षेत्र में जल्द ही अमरिका और ईरान के युद्ध की चिंगारी भडकेगी और पुरा खाडी क्षेत्र, यूरोप इस युद्ध में खिंचे जाएंगे, यह डर जताया जा रहा है| चार दिन पहले ईरान ने इराक स्थित अमरिकी लष्करी अड्डे पर किए मिसाइल हमले के बाद खाडी में युद्ध की शुरूआत होने की बात समझी जा रही थी|

पर, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के हमलों को लष्करी जवाब देने के बजाए ईरान पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था| इसके साथ ही ईरान के साथ नए से समझौता हो सकता है, यह कहकर ट्रम्प ने ईरान के सामने राजनैतिक स्तर पर मुश्किल खडी की थी| ऐसे में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने अपनाई यह भूमिका यानी ‘मास्टरस्ट्रोक’ होने का दावा अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.