अमरिका के चार ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ खाडी क्षेत्र में दाखिल – मिसाइल विरोधी ‘पैट्रियॉट’ यंत्रणा की भी खाडी में तैनाती होगी

Third World Warवॉशिंगटन: खाडी क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों को खतरा बन रहे ईरान का सामना करने के लिए अमरिका के चार ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ विमान खाडी क्षेत्र में पहुंचे है| खाडी क्षेत्र में मौजूद अमरिका के ‘सेंटकॉम’ ने इन बॉम्बर्स विमानों की तैनाती की जानकारी और फोटो प्रसिद्ध किए है| लेकिन, इन बॉम्बर्स के साथ ही अमरिका इस क्षेत्र में अतिरिक्त बॉम्बर्स और पॅट्रियॉट हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी तैनात कर सकती है, यह दावा यूरोप के लष्करी विश्‍लेषक कर रहे है|

अमरिका, चार, बी-५२ बॉम्बर्स, खाडी क्षेत्र, दाखिल, मिसाइल विरोधी, पैट्रियॉट, यंत्रणा, तैनाती होगीहोर्मुज की खाडी में सैकडों की संख्या में गश्त करनेवाली ईरान की पोत मिसाइलों से सज्जित है| इनका इस्तेमाल खाडी क्षेत्र में अमरिका के हितसंबंधों को लक्ष्य करने के लिए हो सकता है, यह जानकारी गुप्तचर यंत्रणा से प्राप्त होने की जानकारी अमरिका के अस्थायी रक्षामंत्री पैट्रिक शैनहन इन्होंने दी| ईरान के इन हमलों को जवाब देने के लिए और खाडी क्षेत्र में अमरिका के हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ के साथ युद्धपोतों का बेडा और बॉम्बर्स विमान रवाना करने का ऐलान अमरिका ने किया था| लेकिन, अमरिका कितने और कौनसे बॉम्बर्स रवाना कर रही है, इस बारे में जानकारी नही दी गई थी|

गुरूवार के दिन खाडी क्षेत्र में अमरिकी ‘सेंट्रल कमांड’ (सेंटकॉम) ने चार ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ खाडी में पहुंचने की जानकारी देने के लिए फोटो और व्हिडीओ प्रसिद्ध किए| दो दिन पहले अमरिका की लुसियाना प्रांत से निकले यह बॉम्बर्स इसके आगे इस क्षेत्र में ‘कतार’ में बने अमरिकी हवाई अड्डे पर तैनात रहेंगे, यह जानकारी सेंटकॉम ने दी है| परमाणु अस्त्र दागने में सक्षम इन बॉम्बर्स की हुई तैनाती ईरान के लिए कडी चेतावनी है और होर्मुझ की खाडी में शुरू ईरान की गतिविधियां इसके आगे से इन विमानों की राडार पर रहेंगी, यह दावा अमरिका के शीर्ष समाचार चैनल ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.