सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के बाद अमरिका ने ‘स्वार्म ड्रोन’ विरोधी यंत्रणा खरीदी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: सौदी अरब के ईंधन परियोजनाओं पर हुए स्वार्म हमलों की वजह से सतर्क हुए अमरिका ने ड्रोन्स के झुंड नष्ट करनेवाली नई यंत्रणा खरीदी है| अमरिकी वायुसेना की ‘फेझर’ यह यंत्रणा ड्रोन्स के सिग्नल रोककर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखती है, यह जानकारी अब सामने आ रही है| लेकिन, अमरिका यह यंत्रणा कहा पर तैनात करेगी, इस संबंधी जानकारी अभी स्पष्ट नही हो सकी है|

पिछले महीने में सौदी अरब के ईंधन परियोजनाओं पर १० ड्रोन्स और १५ से अधिक रॉकेटस् के हमलें हुए थे| इन हमलों में सौदी की ईंधन परियोजनाओं का बडा नुकसान होकर ईंधन की आपुर्ति भी प्रभावित हुई थी| सौदी एवं अन्य खाडी देशों में अमरिका की ‘पैट्रियट’ यह मिसाइल विरोधी यंत्रणा तैनात है| लेकिन, यह यंत्रणा भी यह हमलें रोकने में नाकाम साबित होने से इस यंत्रणा की तैनाती पर भी सवाल किए गए थे| इसी पृष्ठभूमि पर अमरिका के वायुसेना ने इन स्वार्म ड्रोन्स के हमलों को जवाब देनेवाली यंत्रणा विकसित करने की जानकारी सामने आ रही है|

अमरिकी वायुसेना ने ‘टैक्टिकल हाय पॉवर ऑपरेशनल रिस्पॉन्डर’ (थॉर) या ‘फेझर’ यह यंत्रणा विकसित कि है और यह यंत्रणा एकही समय पर कई ड्रोन्स मात्र सेकंद में नष्ट कर सकेगी, यह दावा हो रहा है| अमरिका के देशांतर्गत एवं दुनिया भर में हितसंबंधों पर स्वार्म ड्रोन्स के होनेवाले हमलें नाकाम करने में यह यंत्रणा सफल होगी, ऐसा अमरिकी वायुसेना ने कहा है|

स्वार्म ड्रोन्स नष्ट करने के लिए मिसाइल, बुलेटस् एवं लेजर का इस्तेमाल नही होता| इस यंत्रणा की शक्तिशाली ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक’ उर्जा ड्रोन्स का झुंड नष्ट कर सकती है, ऐसा अमरिकी वायुसेना ने स्पष्ट किया है| यह यंत्रणा कंटनर के आकार की है और अमरिका के ‘सी-१३०’ लष्करी विमान से किसी भी हिस्से में तैनात कनरा मुमकिन है|

फिलहाल यह यंत्रणा अमरिका में तैनात होगी| अमरिका के बाहर यह यंत्रणा कहा पर तैनात होगी, इस बारे में जानकारी देने से अमरिकी वायुसेना दूर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.