अमरिका ने खाडी क्षेत्र के कमांड सेंटर की जगह बदली – अमरिकी वृत्तपत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – पिछले तेरह वर्षों से कतार में तैनात अमरिकी लडाकू विमान, बॉम्बर्स, ढ़्रोन्स और अन्य हथियारों को भंडार शीघ्रता में हटाया गया है| कतार के ‘अल उदैद’ में बना ‘मिडल ईस्ट कमांड सेंटर’ हटाकर अमरिका के दक्षिणी कैरोलिना में बने अमरिकी वायुसेना के अड्डे पर बनाया गया है, यह जानकारी अमरिकी वायुसेना ने दी है| यह गतविधि थोडे समय के लिए होने का दावा अमरिकी वायुसेना ने किया है| अमरिका के नामांकित समाचार पत्र ने यह खबर प्रसिद्ध की है| पिछले कुछ हफ्तों से खाडी क्षेत्र में ईरान के साथ तनाव बना है और ऐसे में अमरिकी कमांड सेंटर की यह गतिविधी अलग ही संकेत देनेवाली साबित होती है|

वर्ष १९९१ में खाडी युद्ध के दौरान अमरिकी वायुसेना के ‘मिडल ईस्ट कमांड सेंटर’ सौदी अरब में शुरू किया था| लेकिन, वर्ष २००३ में अमरिका ने इराक में आतंकवाद विरोधी युद्ध शुरू करने के बाद सौदी का यह कमांड सेंटर हटाकर कतार के ‘अल उदैद’ हवाई अड्डे पर बनाया था| कुवैत का अल उदैद यह अमरिका के सबसे बडे हवाई अड्डे के तौर पर जाना जा रहा था| भारतीय महाद्विप से खाडी देश और उत्तरी अफ्रीका तक के दायरे पर नजर रखने की जिम्मेदारी इस हवाई अड्डे पर थी| इराक, अफगानिस्तान, सीरिया पर हुई हवाई कार्रवाई में ‘अल उदैद’ के विमान शामिल होते थे| इसी कारण यह हवाई अड्डा अमरिका के लिए अहम समझा जाता है|

लेकिन, पिछले हफ्ते में शनिवार के दिन कतार के ‘अल उदैद’ हवाई अड्डे पर तैनात अमरिका के ३०० लडाकू विमान, बॉम्बर्स, हेलिकॉप्टर्स उडान भरके अमरिका पहुंचे है| ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ इस शीर्ष के अमरिकी समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है| ‘मिडलईस्ट कमांड सेंटर’ के नेतृत्व में कतार में तैनात यह विमान अगले कुछ घंटों में साउथ कैरोलिना के ‘शॉ हवाई अड्डे’ पर उतरेंगे| कतार से इन विमानों ने उडान भरने के बाद करीबन २४ घंटे ‘अल उदैद’ हवाई अड्डा खाली था| रविवार देर शाम कतार की सेना ने इस हवाई अड्डे का नियंत्रण हाथ में लिया|

सौदी अरब के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलें, पर्शियन खाडी में ऑइल टैंकर्स पर हो रहे हमलें और ईरान से बढ रहे खतरे की पृष्ठभूमि पर ‘अल उदैद’ हवाई अड्डा छोडकर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने गलत निर्णय किया है, यह आलोचना अमरिकी समाचार पत्र ने की है| लेकिन, अमरिकी वायुसेना ने कतार के हवाई अड्डे से हुई यह गतिविधि थोडे समय के लिए होने की बात स्पष्ट की है| अमरिकी वायुसेना को प्रगत तकनीक से ताकदवर करने के लिए साउथ कैरोलिना में तैनात किया गया है, यह बात भी वायुसेना ने स्पष्ट की| वायुसेना को नई ताकद देने के बाद फिर से ‘मिडल ईस्ट कमांड सेंटर’ कार्यान्वित किया जाएगा, यह जानकारी वायुसेना ने दी है, ऐसा अमरिकी समाचार पत्र ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.