शत्रुदेश और आतंकी संगठनों को लक्ष्य करने के लिए ब्रिटेन ने तैयार की है ‘नैशनल सायबर फोर्स’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: ब्रिटेन के शत्रुदेशों के साथ आतंकी संगठनों को लक्ष्य करने के लिए ‘नैशनल सायबर फोर्स’ का ऐलान किया गया है| अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन की ‘सायबर फोर्स’ कार्यरत हो रही है और इसमें करीबन ५०० लोग शामिल रहेंगे| ब्रिटेन ने पिछले दो वर्षों से इस फोर्स की तैयारी की है और पिछले वर्ष में गठित की गई ‘सिक्स्थ डिव्हिजन’ इसका अहम अंग समझा जा रहा है| नई ‘सायबर फोर्स’ गुप्तचर यंत्रणा ‘जीसीएचक्यू’ एवं रक्षा विभाग के सहयोग से गठित की जा रही है|

वर्ष २०१८ में ब्रिटेन के उस समय की सरकार ने ‘ऑफेन्सिव्ह सायबर फोर्स’ तैयार करने की तैयारी शुरू करने का ऐलान किया था| इसके लिए ब्रिटीश गुप्तचर यंत्रणा, रक्षा विभाग समेत नीजि क्षेत्र को शामिल करने का तय किया गया था| इसके लिए करोडों पौंड नीधि का प्रावधान किया गया था| पर, ब्रिटेन में बनी सियासी अस्थिरता की पृष्ठभूमि पर सायबर फोर्स का गठन समय पर नही हो सका था| ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने सुरक्षा के मुद्दे पर कडी भूमिका अपनाई है और ‘सायबर फोर्स’ जल्द से जल्द कार्यरत करने के निर्देश जारी किए होने की बात कही जा रही है|

शत्रुदेश की उपग्रह यंत्रणा समेत मोबाईल, कंप्युटर नेटवर्क को झटके देने की क्षमता, आतंकी गुटों की संपर्क यंत्रणा तहस नहस करने की शक्ति ब्रिटेन की सायबर फोर्स के हाथ में रहेगी, यह संकेत ब्रिटेन के सूत्रों ने दिए है| ब्रिटेन ने पिछले कुछ वर्षों में सायबर क्षेत्र में गाठित किए हुए अलग अलग गुट और यंत्रणाओं के सहयोग से नए दल का निर्माण होगा, यह भी कहा जा रहा है|

ब्रिटेन में पिछले कुछ वर्षों में लगातार उद्योग, शिक्षा संस्थासमेत सरकारी उपक्रमों पर हो रहे बडे सायबर हमलों की तादात बढी है| प्रतिवर्ष ऐसे हमलों की संख्या हजार से भी अधिक रही है और इस कारण अरबों पौंडस् का नुकसान होने की बात भी सामने आयी है| ब्रिटेन पर हो रहे सायबर हमलों के पीछे प्रमुखता से रशिया का हाथ होने का दावा किया गया है, फिर भी चीन, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देश से भी सायबर हमलें होने की बात दिखाई दी है|

इस पृष्ठभूमि पर, नई फोर्स सायबर हमलें करनेवाले देशों पर जवाबी हमलें करके झटके देगी, यह दावा ब्रिटीश सूत्रों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.