ब्रिटीश नौसेना ने ओमान की खाडी सें नशिलें पदार्थों का भंडार बरामद किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: खाडी क्षेत्र में गश्त कर रही ब्रिटीश नौसेना की विध्वंसक ने अरब सागर में की कार्रवाई के दौरान करीबन १३० किलो से भी नशिलें पदार्थों का भंडार जब्त किया है| इन नशिलें पदार्थों की बाजार में ४३ लाख डॉलर्स से भी अधिक किमत होने की बात कही जा रही है| इस क्षेक्ष में ब्रिटीश विध्वंसक ने नशिलें पदार्थों की तस्करी के विरोध में अकेले की हुई यह पहली ही कार्रवाई साबित हुई है|

जुलाई महीने में ईरान ने ब्रिटीश जहाज पर किए हमले के बाद ब्रिटेन ने खाडी के समुद्री क्षेत्र में युद्धपोतों की तैनाती बढाई है| इन युद्धपोतों पर ब्रिटीश व्यापारी जहाजों की सुरक्षा का जिम्माद दिया गया है| साथ ही समुद्री डकैती और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मुहीम मे भी ब्रिटेन की युद्धपोत शामिल है| ब्रिटेन की विध्वंसक ‘एचएमएस डिफेन्डर’ अगस्त महीने से खाडी के समुद्री क्षेत्र में गश्त कर रही है|

सोमवार की सुबह ब्रिटिश विध्वंसक के हेलिकॉप्टर को ओमान की खाडी में एक छोटा जहाज दिखाई दिया| इस जहाज पर किसी भी प्रकार का ध्वज या अन्य चिन्ह नही थे| इसके अलवा यह जहाज पर किसी भी प्रकार की हरकत भी नही हो रही थी| इस जहाज से समुद्री संपर्क यंत्रणा के जरिए संपर्क बनाने की कोशिश भी नाकाम हुई| इस वजह से अधिक सावधानी के साथ ‘एचएमएस डिफेन्डर’ पर तैनात मरिन्स के दो दलों ने इस संदिग्ध जहाज पर छांपा किया|

इसके बाद जहाज की पुरी जांच होने पर इस जहाज में नशिलें पदार्थों का यह भंडार पाया गया| यह नशिलें पदार्थ ११ बैग्ज में रखे गए थे| इस दौरान १३० किलों के नशिलें पदार्थ बरामद किए गए| यह जहाज संभव हो ब्रिटेन में नशिलें पदार्थ पहुंचा रहे गिरोह का हिस्सा होगा, यह जानकारी विध्वंसक पर मौजूद अफसर ने साझा की| इस कार्रवाई में बरामद किए गए निशला पदार्थ ‘क्रिस्टल मेथ’ होने की बात संबंधित अफसरों से साझा की| ब्रिटीश विध्वंसक की इस कार्रवाई की ब्रिटेन के ‘आर्म्ड फोर्सेस मिनिस्टर’ एन मारी ट्रेव्हेलिअन ने सराहना की है|

ब्रिटीश युद्धपोत इसी वर्ष खाडी क्षेत्र में नशिलें पदार्थो के विरोध में चलाई जा रही अंतरराष्ट्रीय मुहीम का हिस्सा हुई है| ब्रिटेन के दो युद्धपोत नशिले पदार्थों के विरोध में लगभग नौ कार्रवाई में शामिल हुई थी, यह जानकारी सूत्रों ने प्रदान की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.