‘कोरोना व्हायरस’ की महामारी के कारण तीन हजार से भी अधिक लोगों की मौत – इटली और दक्षिण कोरिया में महामारी के दायरे में और भी बढोतरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग/जेनीवा/सेऊल – पीछले वर्ष चीन से फैलनी शुरू हुई कोरोना व्हायरस की महामारी के कारण अबतक दुनिया भर में तीन हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है| इस महामारी ने अबतक करीबन ८९ हजार से भी अधिक लोगों को चपेट में लिया है और पीछले २४ घंटों में चार नए देशों में इस महामारी ने प्रवेश किया होने की बात सामने आयी है| इन देशों में इंडोनेशिया, पोर्तुगाल, आईसलैंड और अर्मेनिया का समावेश है| इसी बीच इटली और दक्षिण कोरिया में मात्र एक दिन में लगभग एक हजार लोगों को इस महामारी ने चपेट में लिया है

चीन मेंकोरोना व्हायरसकी महामारी का प्रभाव कुछ मात्रा में कम होने की बात पिछले कुछ दिनों से प्राप्त आंकडों से सामने रही है| रविवार के दिन चीन में कोरोना व्हायरस से ४२ लोगों की मौत हुई और २०० से भी अधिक नए मरीजों का पंजीकरण हुआ| पर, चीन में इस महामारी की तीव्रता कम हो रही है, फिर भी दुनिया के?अन्य हिस्सों में इस महामारी के फैलाव का दायरा काफी तेज बढता हुआ दिख रहा है|

खास तौर पौर इटली और दक्षिण कोरिया मेंकोरोना व्हायरसके मरीजों की संख्या काफी तेज गति में बढ रही है| पीछले २४ घंटों में इन देशों में कोरोना व्हायरस के लगभार हजार नए मरीजों का पंजीकरण हुआ| इटली में इस बीमार के कारण अबतक ,६९४ मरीज देखें गए है और दक्षिण कोरिया में इस बीमारी ने लगभग २६ एवं इटली में ३४ लोगों ने इस बिमारी के चपेट में आने से दम तोडा है| रविवार के दिन अमरिका में भीकोरोना व्हायरससे पीडित दुसरां मरीज देखा गया है और न्यूयॉर्क शहर में यह मरीज होने की जानकारी प्रदान की गई है|

सोमवार के दिन प्रदान की हुई जानकारी के अनुसारकोरोना व्हायरसकी महामारी फैले देशों की संख्या करीबन ६० हुई है| यूरोपिय महासंघ ने यूरोपिय देशों में देखी जा रही महामारी के बारे में कडी चिंता जताई है और इटली की यंत्रणा ने अगले सात दिन इस महामारी के मुद्दे पर काफी अहम साबित होंगे, यह संकेत दिए है| इसी बीचजे पी मॉर्गन इस शीर्ष वित्तसंस्था नेकोरोना व्हायरसके प्रभाव के कारण चीन का विकास दर वर्ष २०२० में . प्रतिशत तक गिरेगा, ऐसा अंदाजा जताया है|

कोरोना व्हायरसकी महामारी के चपेट में खामेनी के सलाहकार की मृत्यु

तेहरान – ईरान मेंकोरोना व्हायरसकी महामारी ने हडकंप मचाया है और इस बिमारी ने अबतक करीबन डेढ हजार लोगों को चपेट में लिया है| ‘कोरोना व्हायरसके कारण सबसे अधिक मौत होने की घटना चीन के बाद ईरान में हुई है|  

इस देश में अबतक कोरोना व्हायरस के कारण ६६ लोगों की मौत हुई है| इनमें ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह खामेनी के सलाहकार परिषद के ज्येष्ठ सदस्यमोहम्मद मिरमोहम्मदीका भी समावेश है| तेहरान के अस्पताल में मिरमोहम्मदी ने आखरी सांस ली और वह ७१ वर्ष उम्र के थे| मात्र २४ घंटे पहले ईरान के संसद सदस्य मोहम्मद अली रमझानी दस्तककी कोरोना व्हायरस की महामारी में मौत होने की बात स्पष्ट हुई थी|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.