युएई ने की १.३६ अरब डॉलर्स के हथियारों की खरीद

अबू धाबी – अबूधाबी में जारी विश्व विख्यात ‘इंटरनॅशनल डिफेन्स एक्झिबिशन अँड कॉन्फरन्स’ (आयडीईएक्स) में, आयोजक युएई ने १.३६ अरब डॉलर के हथियारों की खरीद की है। कोरोना वायरस के संकट के बावजूद भी इस साल के आयोजन को अच्छा प्रतिसाद मिला, ऐसा युएई ने कहा है।

uae-weaponsइस साल की ‘आयडीईएक्स’ में विभिन्न देशों की ९०० कंपनियों ने अपने हथियारों की प्रदर्शनी रखी थी। खाड़ी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी हथियार प्रदर्शनी में, बख्तरबंद गाड़ियों से लेकर बैलिस्टिक क्षेपणास्त्रों को सर्वाधिक माँग होने की संभावना जताई जाती है। इस प्रदर्शनी में अमरीका की लॉकहिड मार्टिन इस कंपनी ने भी अपना दालान रखा है। लेकिन अमरिकी कंपनियों का प्रतिसाद कुछ ठंडा होने का दावा किया जाता है।

इसके अलावा चीन के ‘फायर ड्रॅगन’ बैलिस्टिक क्षेपणास्त्र और ड्रोन्स का दालान है। रशिया के चेचेन प्रांत के नेता रमझान कॅडिरोव्ह ने कॅलेशनिकोव्ह रायफल्स के दालान की भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.