चीन के बाद यूरोपिय महासंघ और तुर्की से ‘डिजिटल करन्सी’ जारी करने की तैयारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरब्रुसेल्स/अंकारा: दो महीने पहले चीन की सेंट्रल बैंक नेडिजिटल करन्सीजारी करने का ऐलान करके सनसनी निर्माण की थी| चीन के इस ऐलान के बाद अब दुनिया के अन्य देशों ने भीडिजिटल करन्सीजारी करने की तैयारी शुरू की है| इस बार यूरोपिय महासंघ और तुर्की ने डिजिटल करन्सी जारी करने का ऐलान किया है| महासंघ ने इस दिशा में कोशिश शुरू की है, यह जानकारी एक निवेदन से घोषित की है पर यह करन्सी कब जारी होगी इसका समय घोषित नही किया है|

जून महीने में सोशल मीडिया नेटवर्कफेसबूकनेलिब्रानाम से अपनीक्रिप्टोकरन्सीजारी करने का ऐलान करके जोरदार झटका दिया था| इसके बाद अगले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर परलिब्राकी चर्चा हो रही थी, तभी इस करन्सी को हो रहे विरोध में भी बढोतरी होने की जानकारी सामने रही है| अमरिका और यूरोपिय देशों नेलिब्रासंबंधी प्रावधान एवं अन्य मुद्दों पर आपत्ति जताकर इस करन्सी पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे| अमरिका एवं यूरोप में इस मुद्दे परफेसबूकऔरलिब्राके लिए गठित की गई स्वतंत्र कंपनी को नोटीस भी थमाई है|

इसी पृष्ठभूमि पर दुनिया के अलग अलग देशों मेंडिजिटल करन्सीजारी करने की कोशिश शुरू की गई थी| सितंबर महीने में चीन की सेंट्रल बैंकपीपल्स बैंक ऑफ चाइनाने नईडिजिटल करन्सीजारी करने के संकेत दिए है| इस डिजिटल चलन कोसेंट्रल बैंक डिजिटल करन्सी(सीबीडीसी) यह नाम देकर किसी देश की सेंट्रल बैंक से जारी होनेवाली यह पहलीडिजिटल करन्सीहोगी, यह दावा चीन ने किया था|

इसके बाद अब यूरोपिय महासंघ और तुर्की ने भीडिजिटल करन्सीके क्षेत्र में कुदी लगाई है और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह चलन जारी करने का ऐलान किया है| यूरोपिय महासंघ नेक्रिप्टोकरन्सीसंबंधी नियम तय किए है और इसकी जानकारी देते समयडिजिटल करन्सीके संकेत दिए| ‘यूरोपियन सेंट्रल बैंक और अन्य सदस्य देशों की सेंट्रल बैंक डिजिटल करन्सी क्षेत्र के अवसर की जानकारी प्राप्त करके यह करन्सी जारी करने के लिए पुख्ता कदम उठाएंगे, यह बात महासंघ के निवेदन में स्पष्ट की गई है|

तुर्की की सरकारी वृत्तसंस्थाएनादोलू एजन्सीने राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने घोषित किए कार्यक्रम का दाखिला देकरडिजिटल करन्सीका वृत्त प्रसिद्ध किया है| इसमें वर्ष २०२० के दौरानडिजिटल लिराका परीक्षण शुरू होगा, यह जानकारी दी गई है| ‘लिरायह तुर्की का चलन है और पिछले वर्ष अमरिका ने लगाए प्रतिबंधों के बाद इस की बडी गिरावट हुई थी| इसके बाद राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने अर्थव्यवस्था एवं चलन संवारने के लिए कई प्रावधानों का ऐलान किया था|

लिराका डिजिटल संस्करण जारी करना भी उन्हीं प्रावधानों का हिस्सा होने की बात कही जा रही है| वर्ष २०२० मेंडिजिटल लिराजारी करने का उद्देश्य रखा गया है और इस प्लैन का तुर्की में स्वागत होने का दावा सूत्रों ने किया|

इसी बीच यूरोपिय महासंघ और तुर्कीडिजिटल करन्सीजारी करने के संकेत दे रहे है, तभी चीन ने इस क्षेत्र में जल्द ही जोरदार स्पर्धा शुरू होती दिखाई देगी, यह अंदाजा व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.