तुर्की द्वारा सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन किया गया होने की सीरियन सरकार की आलोचना

दमास्कस, दि. २५ (वृत्तसंस्था) – सीरिया में घुसपैठ करते हुए हमले करनेवाले तुर्की ने हमारी संप्रभुता का उल्लंघन किया, ऐसा आरोप सीरिया के विदेश मंत्रालय ने किया| साथ ही, इस सैनिकी कार्रवाई पर संदेह जताकर, तुर्की सीरिया में नये आतंकी संगठन का निर्माण कर रहा है, ऐसा इल्ज़ाम भी सीरिया ने लगाया| इसी दौरान, तुर्की समर्थक सीरियन विद्रोहियों ने उत्तरी सीरिया के चार गाँवों पर कब्ज़ा जमा लिया है, ऐसी जानकारी उजागर हो रही है|

सीरियनतुर्की सेना की घुसपैठ और हमलों का सीरिया के विदेश मंत्रालय ने निषेध किया| आतंकवाद के खिलाफ़ संघर्ष कर रहे होने का बहाना बनाते हुए, तुर्की ने अपनी सेना की घुसपैठ करवाई| इस घुसपैठ के पीछे तुर्की की आक्रामकता छिपी हुई है, ऐसी आलोचना सीरिया के विदेश मंत्रालय ने की| सीरिया में यदि आतंकवाद के खिलाफ़ संघर्ष करना था, तो उससे पहले तुर्की ने सीरियन सरकार और सेना से अनुमति लेना ज़रूरी था| लेकिन किसी भी अनुमती के बिना, सीधे सेना की घुसपैठ कराते हुए तुर्की ने सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन किया, ऐसा आरोप सीरिया के विदेश मंत्रालय ने किया|

साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ़ घोषित की गयी तुर्की की कथित कार्रवाई पर भी सीरियन विदेश मंत्रालय ने शक़ ज़ाहिर किया| तुर्की ने ‘आयएस’ को ख़त्म करने के लिए कार्रवाई शुरू की, ऐसा घोषित किया है| लेकिन ‘आयएस’ की जगह, तुर्कीसमर्थक रहनेवाले दुसरे आतंकी संगठन को खड़ा करने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है, ऐसा आरोप सीरिया के विदेश मंत्रालय ने किया|

syria-turkey-jarablusलगातार दो दिन सीरिया के ‘जाराबुलूस’ पर हमलें करने के बाद, बुधवार को तुर्की के ‘स्पेशल फोर्स’ के जवान, टैंक और सैनिकी मोटरें सीरिया में दाखिल हुईं| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए, ‘आयएस’ और कुर्द विद्रोहियों से तुर्की को खतरा है, ऐसा कहा| इन आतंकी संगठनों का केंद्र सीरिया में होने के कारण तुर्की के लिए यह कार्रवाई करना ज़रूरी है, ऐसा दावा एर्दोगन ने किया|

साथ ही, सीरिया के ‘जाराबुलूस’ से शुरू की गई यह कार्रवाई ‘अलेप्पो’ तक ले जाने की घोषणा तुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावूसोग्लू ने की| ‘आयएस’ के खिलाफ सीरिया में चल रहीं यह कार्रवाई, इस संघर्ष को नया मोड़ देनेवाली साबित होगी, ऐसा दावा भी कावूसोग्लू ने किया| पिछले दो दिनों में तुर्की सेना और अमरिकी लड़ाकू विमानों ने ‘जाराबुलूस’ में किए हमलों में ४६ आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है|
इस संघर्ष में तुर्कीसमर्थक विद्रोही गुट का प्रभाव बढ़ने की बात भी सामने आ रही है| अमरीका, सौदी अरब, तुर्की समेत अन्य अरब देशों का समर्थन मिले हुए ‘फ्री सीरियन आर्मी’ इस विद्रोही गुट ने, पिछले दो दिनों में उत्तरी सीरिया के चार गाँवों को कब्ज़े में ले लिया है| साथ ही, तुर्की सीरिया में कुर्दों के खिलाफ़ संघर्ष कर रहा है, ऐसा आरोप कुर्द संगठन कर रहे हैं|

कुछ ही दिन पहले, कुर्द विद्रोहियों ने ‘जाराबुलूस’ और ‘मानबीज’ इन शहरों से ‘आयएस’ के आतंकियों को खदेड़ दिया था| इन दोनों शहरों पर कब्ज़ा जमाते हुए, कुर्द विद्रोहियों ने ‘आयएस’ को बड़ा झटका दिया था| ‘आयएस’ की राजधानी राक्का को जोड़नेवाले इन शहरों पर से कब्ज़ा हट जाने से यह आतंकी संगठन घेरे में फँस चुका था| लेकिन तुर्की ने ‘जाराबुलूस’ पर हमले चढ़ाकर कुर्द विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए ‘आयएस’ से दबाव हटा दिया है|

इसी दौरान, तुर्की सेना के लिए सीरिया दलदल समान साबित होगा, ऐसी चेतावनी कुर्द विद्रोहियों के नेता ने दी| ‘आयएस’ के आतंकियों को जिस तरह से परास्त किया, उसी तरह सीरिया में घुसपैठ करनेवाली तुर्की सेना भी परास्त होकर भाग खड़ी होगी, ऐसा दावा कुर्द नेता ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.