तुर्की आतंकवादविरोधी कानून में बदलाव नहीं करेगा : तुर्की के ज्येष्ठ मंत्री की चेतावनी

इस्तंबूल, दि. १० (वृत्तसंस्था) – व्हिसा फ्री ट्रॅव्हल की सुविधा के  लिए आतंकवादविरोधी कानून में बदलाव लाने की युरोपीय महासंघ की मॉंग तुर्की द्वारा स्पष्ट रूप से खारिज कर दी गयी है| इससे युरोपीय महासंघ और तुर्की के बीच हुए निर्वासितों के समझौते को झटका मिलने के संकेत मिल रहे हैं| पिछले कई दिनों से, युरोप तथा तुर्की के मुख्य नेताओं द्वारा इस मसले पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू थे| निर्वासितों के मसले पर हुआ समझौता यदि विफल हुआ, तो युरोप में निर्वासितों का संकट फिर से बढने का डर जताया जा रहा है|

turkeyतुर्की के ‘युरोपीय महासंघ विभाग’ के मंत्री ओमर सेलिक ने ‘फायनान्शिअल टाईम्स’ इस अख़बार को दी मुलाकात में, तुर्की द्वारा कानून में बदलाव होने की संभावना खारिज कर दी| ‘हाल ही में तुर्की ने, एक आतंकवादी संगठन द्वारा सरकार उथलपुथल की जाने की कोशिश नाक़ाम कर दी है| इसी समय पीकेके, आयएस और अन्य गुट, देश में आतंकवादी हमले कर रहे हैं| इसलिए ऐसे दौर में आतंकवादविरोधी कानून में सुधार लाना अच्छा फ़ैसला नहीं रहेगा’ इन शब्दों में सेलिक ने, कानून में तबदिली लाने की माँग खारिज कर दी है|

आतंकवादविरोधीसेलिक ने आश्‍वस्त किया कि दूर की सोचते हुए तुर्की, आतंकवादविरोधी कानून के मसले पर चर्चा करने के लिए तैयार है तथा कुछ सुधार भी हो सकते है| लेकिन अभी इस वक्त बदलाव करना संभव नहीं, ऐसी चेतावनी उन्होंने दी| युरोपीय महासंघ ने, युरोप के कानून के अनुसार तुर्की के कानून में बदलाव करने की माँग की थी| निर्वासितों पर किये गए समझौते के अनुसार ‘व्हिसा फ्री ट्रॅव्हल’ की सुविधा के लिए यह बदलाव जरुरी है, ऐसी भूमिका युरोपीय देशों ने व्यक्त कि थी|

युरोपीय महासंघ के ‘मायग्रेशन कमिशनर’ दिमित्रिस ऍव्हरामोपोलस ने भी इस भूमिका को दोहराया| ‘युरोपीय महासंघ ने अपनी भूमिका स्पष्ट शब्दों में तुर्की सहयोगियों के सामने रखी है| अगर व्हिसा के मामले में सुविधा चाहते हैं, तो सारी शर्ते पूरी होनी चाहिए’ ऐसा ऍव्हरामोपोलस ने  बताया| युरोपीय महासंघ के कुछ अधिकारियों ने दावा किया कि निर्वासितों के मामले पर हुए समझौते पर अमल करना कुछ दिन के लिए रोक दिया गया है|

तुर्की में सरकार के खिलाफ बगावत होने के पहले ही समझौते का अमल करने की प्रक्रिया में मुश्किलें आना शुरु हुआ था| कुछ तांत्रिक चीजें तथा कानूनी रुकावटों की वजह से तुर्की द्वारा निर्वासितों को वापिस भेजे जाने की प्रक्रिया ठप्प हुई थी| बगावत के बाद समझौते पर अमल करने में रुकावट आने की जानकारी युरोपीय अधिकारियों ने दी| बगावत के बाद तुर्की में सुरू हुई दमनशाही और आक्रामक कार्रवाई, समझौतेे शामिल रहनेवाले कलमों का भंग करनेवाली दिखाई दे रही है|

तुर्की मंत्री सेलिक ने कहा कि उनका देश समझौते की ज़िम्मेदारी निभा रहा है| दोनो पक्षों में जो समस्या है, उसे सुलझाने के लिए युरोप के साथ सहयोग करने का आश्‍वासन भी उन्होंने दिया| उन्होंने चेतावनी दी कि तुर्की ज़िम्मेदारी निभायें और महासंघ वचनों का पालन ना करें, ऐसी नीति आगे नहीं चलेगी | तुर्की के विदेश मंत्री ने इससे पहले ही, अक्तूबर तक ‘व्हिसा फ्री’ सुविधा ना मिलने पर समझौता ख़ारिज कर देने की धमकी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.