`ट्रम्प ने अमरीका का असली चेहरा दिखा दिया’ : ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी

तेहरान, दि. ८ : ‘अमरीका की सरकार भ्रष्ट है, ऐसा ईरान पिछले ३० सालों से चिल्लाचिल्लाकर कह रहा था|  राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीका का असली चेहरा दिखाकर हमारा काम आसान किया, इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं’ ऐसी टिप्पणी ईरान के सर्वोच्च धर्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी ने की| इसीके साथ, ‘कोई भी देश ईरान को कमज़ोर नहीं बना सकता’ ऐसे कहते हुए, ‘१० फरवरी के दिन ईरान से अमरीका को करारा जवाब मिलेगा’ ऐसी चेतावनी ईरान के धार्मिक नेता ने दी| पिछले सप्ताह में अमरीका द्वारा ईरान पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंधों पर ईरान से यह प्रतिक्रिया आयी है|

pg05-trumpराजधानी तेहरान में आयोजित एक कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए खामेनी ने अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की ईरानविषयक नीति की आलोचना की| आनेवाले समय में ईरान प्रक्षेपास्त्र परीक्षण ना करें, ऐसी चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दी थी| लेकिन अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष की चेतावनी से ईरान डरता नहीं, ऐसी फटकार खामेनी ने लगाई| ‘आपको मुझसे डरना चाहिए, ऐसा ट्रम्प चीख रहे हैं| लेकिन हम उनसे नहीं डरते| इस शुक्रवार को ईरानी जनता, ट्रम्प को जवाब देते हुए अपनी भूमिका स्पष्ट करेगी’, ऐसी घोषणा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता ने की| इस शुक्रवार ईरान की इस्लामी क्रांती को ३८ साल पूरे हो रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर, ईरानी सरकार ने लोगों को सड़कों पर उतरकर अमरीका के खिलाफ तीव्र प्रदर्शन करने का आवाहन किया है|

दस दिन पहले अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘एक्झिक्युटिव्ह ऑर्डर’ घोषित करते हुए ईरान समेत सात देशों के नागरिकों पर अमरीका में प्रवेशबंदी घोषित की थी| अमरीका की रक्षा के लिए यह प्रवेशबंदी है, ऐसे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा था| इसके बाद ईरान ने किये प्रक्षेपास्त्रपरीक्षण पर नाराज़गी जताते हुए, ‘यह परीक्षण मतलब आंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है’ ऐसा इल्ज़ाम अमरीका ने लगाया था| साथ ही, ट्रम्प सरकार ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध भी जारी किये| इसीके साथ, ‘ईराण यह आतंकवादी देश है, जो दुनियाभर के सभी बडे आतंकवाद का समर्थक देश है’ ऐसी आलोचना राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की थी| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की नीति की ईरान में से तीव्र आलोचना की गयी थी| उसके बाद पहली ही बार खामेनी ने ज़ाहिर तौर पर अमरीका की आलोचना की|

‘अमरीका की सरकार राजनीतिक, आर्थिक, नैतिक और सामाजिक ऐसे सभी स्तरों पर भ्रष्ट बनी है| बनावट मुख़ौटे के पीछे अमरीका अपना असली चेहरा छुपाते आयी है, ऐसे हम पिछले ३० सालों से अधिक समय से चिल्लाकर कह रहे हैं| लेकिन ईरान का कहना किसी ने भी गंभीरता से लिया नहीं| मग़र डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्राध्यक्षपद की प्रचारमुहीम में और अब भी ईरान का दावा सच कर दिखाया’, ऐसी आलोचना खामेनी ने की|

पिछले कई दिनों से ईरान की सेना का युद्धाभ्यास शुरू है, जिस युद्धाभ्यास में ईरान फिर से प्रक्षेपास्त्र परीक्षण करेगा, ऐसा दावा किया जाता है| खामेनी की चेतावनी के बाद ईरान अधिक ही आक्रामक होते नज़र आ रहा है| उसी में रशिया और चीन, अमरीका के प्रतिबंधों पर नाराज़गी जताते हुए, ‘इसका विपरित नतीजा सामने आयेगा’ ऐसी चिंता जता रहे हैं| एक ही दिन पहले, रशियन सरकार के प्रवक्ता ने, ‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने ईरान पर लगाये इल्ज़ाम रशिया को मान्य नहीं हैं’ ऐसे कहा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.