फिलीपीन्स थिटू द्विप पर सैन्य तैनाती बढ़ाएगा

मनिला – चीन ने विदित साउथ चायना सी के द्विपों पर सैन्य तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए हैं। चीन की इन सैन्य गतिविधियों की वजह से सावध हुए फिलीपीन्स ने भी यहां के थिटू द्विप पर सैन्य तैनाती बढ़ाने का ऐलान किया हैं। फिलीपीन्स की समुद्री सीमा पर चीन को अधिकार बनाए नहीं देंगे, यह ऐलान फिलीपीन्स के राष्ट्राध्यक्ष फर्डिनांड मार्कोस ने पहले ही किया था।

दो दिन पहले चीन ने साउथ चायना सी क्षेत्र के स्प्रार्टले द्विप समूह के द्विपों पर सैन्य तैनाती बढ़ाने के आदेश अपनी सेना को दिए थे। साथ ही चीन की सेना ने वहां के एक द्विप का कृत्रिम पद्धती से विस्तार करना शुरू करने के सैटेलाईट से प्राप्त फोटो भी प्रसिद्ध हुए ते। पूरे साउथ चायना सी पर अपना अधिकार जता रहे चीन की इन सैन्य गतिविधियों की वजह से आग्नेय एशियाई देश चौकन्ना हुए थे।

चीन की इन सैन्य गतिविधियों पर बारीक नज़र रखने वाले फिलीपीन्स ने भी यहां के थिटू द्विप पर अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाने का ऐलान किया है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.