माली में हुए आतंकी हमले में २५ से भी अधिक सैनिकों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबमाको – अल कायदा से जुडी ‘अन्सरुल इस्लाम’ इस आतंकी संगठन ने सेंट्रल माली में किए बडे आतंकी हमले में कम से कम २५ सैनिक मारे गए है| रविवार की रात और सोमवार के दिन लष्करी अड्डों पर हुए इन हमलों के बाद करीबन ६० सैनिक लापता हुए है और आतंकियों ने इन अड्डों पर हथियारों की बडी लूट करने की बात भी उजागर हुई है| माली में इस वर्ष हुआ यह सबसे बडा आतंकी हमला साबित हुआ है|

रविवार की रात अल कायदा से जुडी अन्सरुल इस्लाम इस आतंकी संगठन ने सेंट्रल माली के मोप्ती प्रांत में बने लष्करी अड्डों पर हमलें किए| मोप्ती में बने ‘बोलकेसी’ और ‘मोन्दोरो’ यह दोनों लष्करी अड्डे अफ्रिकी देशों के ‘जी५साहेल पोर्स’ के अड्डों के तौर पर इस्तेमाल हो रहे है| इन्हीं अड्डों को लक्ष्य करके आतंकियों ने फिर से अपनी ताकद दिखाई है|

‘बोलकेसी’ और ‘मोन्दोरो’ पर हुए हमलें सोमवार तक शुरू थे, यह जानकारी लष्करी सूत्रों ने दी| अबतक सामने आए समाचार के अनुसार इन हमलों में कम से कम २५ सैनिक मारे गए है और ६० से अधिक लापता हुए है| साथ ही दोनों अड्डों पर रखा हथियारों का भंडार भी आतंकियों ने लूट लिया है| माली में सेना ने आतंकियों के विरोध में बडी मुहिम शुरू की है और बोलकेसी में हुई कार्रवाई में १५ आतंकियों को ढेर करने का दावा भी किया है|

पिछले महीने में अफ्रीकी देशों ने एक होकर आतंकवादविरोधी मुहीम तेज की करके और इसके लिए एक अरब डॉलर्स का प्रावधान करे का निर्णय किया था| इस निर्णय में ‘जी५साहेल फोर्स’ के लष्करी टुकडीयों की संख्या बढाना, प्रशिक्षण एवं आधुनिक हथियार प्रदान करने का भी तय किया गया था| लेकिन, इस निर्णय पर अमल होने से पहले ही आतंकियों ने फिर से अपनी ताकद दिखाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.