हॉंगकॉंग की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों समेत पत्रकारों को लक्ष्य करने की कोशिश की – पुलिस कार्रवाई में विदेशी पत्रकार ने आंख खोई

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग में चीन के विरोध में शुरू प्रदर्शन कुचलने के लिए स्थानिय पुलिस यंत्रणा और भी आक्रामक होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| पिछले कुछ दिनों में यह प्रदर्शन रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे पुलिस ने प्रदर्शनकारी एवं पत्रकारों पर बंदुक की ‘लाईव्ह राउंड’ समेत रबर की बुलेटस् दांगने की घटना सामने आ रही है| इस कार्रवाई में एक विदेशी पत्रकार ने अपनी एक आंख खोई है और १८ वर्षीय स्थानिय युवक अस्पताल में गभींर स्थिति में लाया गया है, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

मंलगवार के दिन मानाया जा रहे चीन के ‘नैशनल डे’ की पृष्ठभूमि पर हॉंगकॉंग के प्रदर्शन और भी भडकने के दिए जा रहे थे| प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनों का दायरा और तीव्रता और भी बढाकर चीन के दबाव के सामने नही झुकेंगे, यह इशारा भी स्पष्ट तौर पर दिया था| चीन की हुकूमत में सीधे हस्तक्षेप किया नही हो, फिर भी चीन समर्थक प्रशासन को जरूरी कार्रवाई करने की पुरी छुट दी है|

स्थानिय पुलिस ने इस छुट का इस्तेमाल शुरू किया है और अब प्रदर्शनों के विरोध में अधिक आक्रामकता के साथ कार्रवाई शुरू की है| इसके लिए प्रदर्शनों में की जा रही कार्रवाई से जुडे नियम ही कमजोर करने के दावे भी सामने आए है| इस सुधार के बाद तय हुए नियमों के तहेत पुलिस को ‘लेथल फोर्स’ का इस्तेमाल करने की अनुमति दी|

मंगलवार के दिन और उसके बाद पुलिस यंत्रणा से हो रही अमानवीय कार्रवाई इसी का असर होने की बात कही जा रही है| मंगलवार के दिन पुलिस ने एक १८ वर्ष के युवक की सीने में पांच गोलियां  दांगने की घटना सामने आयी है| यह छात्रा अस्पतारल में अंतिम सांसें गिन रहा है| इस छात्रा ने पुलिस को मारने की कोशिश की थी, यह बात स्पष्ट करके इस छात्रा पर दागी गोलियां आत्मरक्षा के उद्देश्य से दागी गई थी, यह दावा भी किया गया है|

लेकिन, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारी और भी आक्रामक हुए है| इन प्रदर्शनकारियों ने पहले भी रखी अपनी मांगों के दौरान पुलिस का प्रयोग करने संंबंधी किए गए र्निणय की जांच करने को कहा था| लेकिन, हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासन ने यह मांग ठुकराई थी| यह संबंध जोडकर प्रदर्शनाकरियों के गुट और भी आक्रामक हुए है|

प्रदशन कर रहे युवकों के साथ पत्रकारों को भी लक्ष्य करने की घटना सामने आने लगी है| मंगलवार की दिन हुए प्रदर्शनों में एक इंडोनेशियन पत्रकार पर पुलिस ने रबर बुलेटस् फायर करने की घटना सामने आई है| यह बुलेटस् जख्मी छात्रा के आंख में लगी है और यह बुलेट लगने से संबंधित पत्रकार ने अपनी आंख हमेशा के लिए खोई है| इंडोनेशिया की सरकार ने इस घटना को बडी गंभीरता से लिया है और पत्रकारों पर हुए हमलों की पूरी जांक करने का ऐलान भी किया है|

इस घटना से पहले करीबन १० पत्रकारों को पुलिस की कार्रवाई से नुकसान उठाना पडा है, यह जानकारी हॉंगकॉंग के सूत्रों ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.