माली में संयुक्त राष्ट्रसंघ के अड्डे पर हुआ राकेट हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकिदाल: पश्‍चिम अफ्रीका के माली में आतंकियों ने संयुक्त राष्ट्र के अड्डे पर हमला किया है| गुरूवार के दिन उत्तरी माली में किए गए इस हमले में २० लोग घायल होने की जानकारी साझा की गई है| इस अड्डे पर संयुक्त राष्ट्र के अलावा फ्रान्स और माली की सेना भी तैनात की गई है|

पश्‍चिमी अफ्रीका के सालेह क्षेत्र के देशों में फ्रान्स ने ४.५ हजार से भी अधिक सैनिक तैनात किए है| इसमें माली का भी समावेश है और माली में संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं स्थानिय सेना के साथ आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त मुहीम हो रही है| पर, इस मुहीम को अभी उम्मीद के अनुसार कामयाबी प्राप्त नही हो रही है और लष्करी ठिकानों पर हो रहे हमलों में भी बढोतरी हो रही है|

गुरूवार के दिन हुए हमले में आतंकियों ने राकेटस् का किया इस्तेमाल गंभीर घटना समझी जा रही है| यह हमला आतंकियों की हमलें करने की क्षमता में बढोतरी होने के संकेत देनेवाला समझा जा रहा है| इस मुद्दे पर फ्रान्स ने भी चिंता जताई है और जवाबी कार्रवाई के संकेत भी दिए है|

पिछले महीने में ही फ्रान्स ने माली में एक बडी कार्रवाई को अंजाम देकर अल कायदा से जुडी आतंकी संगठन के ३० से भी अधिक आतंकियों का मार गिराया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.