पाकिस्तान में ‘आतंक का उद्योग’ तेजी में – भारतीय विदेशमंत्री की कडी आलोचना

नई दिल्ली – ‘आतंकवाद का उद्योग शुरू रखकर उसे तेजी में लानेवाला पाकिस्तान जैसा देश दुनिया में नही है| इस वजह से पाकिस्तान सामान्य और अच्छा पडोसी नही हो सकता’, इश शब्दों में भारत के विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान पर कडी आलोचना की| लंदन में एक कार्यक्रम में टेलिकॉन्फरन्स के जरिए संबोधित करते समय भारत के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान पर आलोचना की| भारत की यात्रा कर रहे अमरिकी विदेशमंत्री ने ईरान जागतिक आतंकवाद का प्रायोजक होने का आरोप किया था| लेकिन, भारत ने उनका यह कहना स्वीकारा नही है और आतंकवाद की जडें पाकिस्तान में है, यह बात जयशंकर ने इस कार्यक्रम के दौरान डटकर रखी|

भारत की यात्रा पर पहुंचे अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने ईरान पर आरोप रखकर जागतिक आतंकवाद के पीछे ईरान होने का दावा किया था| लेकिन, भारत के विदेशमंत्री ने ईरान संबंधी भारत का नजरिया काफी अलग है, यह कहकर अमरिका का कहना भारत को मंजूर नही है, यह स्पष्ट किया| उसके बाद कुछ ही घंटों में भारत के विदेशमंत्री ने लंदन में एक कार्यक्रम में टेलिकॉन्फरन्स के जरिए संबोधित किया| इस दौरान बोलते समय विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान यह अन्य देशों की तरह नही है और यह देश आतंकवाद का उद्योग चला रहा है| आतंकवाद यही पाकिस्तान का प्रमुख उद्योग होने का आरोप जयशंकर ने किया| दुनिया में किसी भी देशी की यंत्रणा और सरकार इस तरह आतंकवाद का उजागर तौर पर पुरस्कार नही करती| लेकिन, पाकिस्तान की यंत्रणा और सरकार आतंकवाद का समर्थन कर रही है और आतंकवाद का पडोसी देशों के विरोध में हथियारों की तरह इस्तेमाल कर रहा है, यह फटकार जयशंकर इन्होेंने लगाई|

आंतकी नीति के कारण ही पाकिस्तान अन्य देशों की तरह सामान्य साबित नही होता| पाकिस्तान अन्य पडोसी देशों जैसा नही है और इसके आगे के समय में भी पाकिस्तान के बर्ताव में सुधार होना मुमकिन नही है, यह संकेत इस दौरान भारत के विदेशमंत्री ने दिए| पाकिस्तान में आतंकवाद का उद्योग और भी तेजी में आ रहा है और इसके लिए जरूरी माहौल तैयार किया जा रहा है| इसके पीछे पाकिस्तानी सेना के हितसंबंध छिपे है, इस ओर जयशंकर ने ध्यान आकर्षित किया|

भारत ने पाकिस्तान से संबंध सुधारने के लिए समय समय पर सच्ची कोशिश की है| इसी की खातिर भारत ने पाकिस्तान को विशेष व्यापारी दर्जा भी प्रदान किया था| लेकिन, इसपर पाकिस्तान का प्रतिसाद प्राप्त नही हो सका| बल्कि पाकिस्तान लगातार भारत की राहम में अडंगा बनाने की नीति पर बरकरार रहा है| इस वजह से भारत के सामने पाकिस्तान की यह आतंकवाद एवं द्वेष से भरी नीति की चुनौती खडी हुई है, यह फटकार भारतीय विदेशमंत्री ने लगाई|

भारत के सामने खडी यह चुनौती सामान्य नही है और यह सीर्फ भारत के सामने खडी समस्या नही है, यह कहकर पाकिस्तान की आतंकवादी नीति के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक हो, यह निवेदन विदेशमंत्री जयशंकर ने किया| पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की इच्छा हम भी रखत है, पर फिलहाल यह मुमकिन नही है, यह कहकर जयशंकर इन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावना ठुकराई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.