तुर्की से सीरिया पर किया अवैध कब्ज़ा छोड़ने पर चर्चा हो – सीरियन राष्ट्राध्यक्ष अस्साद

दमास्कस – पिछले कुछ सालों से सीरिया के उत्तरी भाग पर कब्ज़ा करने वाला तुर्की वहां से पीछे हटे। इस मुद्दे पर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत होती है तो ही इसका मतलब रहेगा, ऐसी मांग सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशर अल अस्साद ने की है। साथ ही तुर्की कब्ज़ा किए हुए इसी क्षेत्र से सीरिया में आतंकवाद फैल रहा है, यह आरोप भी अस्साद ने लगया।

सीरिया और तुर्की का विवाद खत्म करने के लिए रशिया की मध्यस्थता का सीरियन राष्ट्राध्यक्ष बशर अल अस्साद ने स्वागत किया। इससे संबंधित चर्चा करने के लिए रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन के विशेष सलाहकार अलेक्ज़ैंडर लैवरेन्टीव ने गुरूवार को सीरियन राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की। ईरान ने भी तुर्की और सीरिया के बीच समझौता करने की रशिया की कोशिशों का स्वागत किया है। लेकिन, यह बातचीत शुरू होने से पहले ही सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष ने तुर्की से की हुई मांग ध्यान आकर्षित करती है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.