पाकिस्तान के लाहोर में आत्मघाती हमला

लाहोर, दि. १३: पाकिस्तान के लाहोर में हुए शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके में १६ से अधिक लोगों की जानें गई हैं और इनमें दोन वरिष्ठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, ऐसा कहा जा रहा है| पंजाब प्रांत के विधानभवन के पास हुए इस विस्फोट में मारे जानेवाले लोगों की तादात बढ़ सकती है, ऐसी चिंता जताई जा रही है| सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान यह धमाका किया गया, जिसकी ज़िम्मेदारी का स्वीकार अब तक किसी भी संगठन ने नहीं किया है|

Lahore-Blast

पाकिस्तान के दवाईयाँ बनानेवाले और उसकी बिक्री करनेवाले उद्योजकों के गुट द्वारा अपनी माँगों के लिए पंजाब विधानभवन के पास प्रदर्शन जारी था| इस जारी प्रदर्शन के समय, विधिमंडल के मुख्यद्वार के पास खड़े वाहन में यह भीषण विस्फोट हुआ, ऐसी जानकारी उपलब्ध है| इस विस्फोट के बाद इस जगह पर बड़ी मात्रा में अफरातफरी मच गयी और इस भागदौड़ की वजह से घातपात की गंभीरता और अधिक मात्रा में बढ़ी| पाकिस्तानी रेंजर्स और सेना के जवानों ने तुरंत घटनास्थल की ओर निकलते हुए, परिस्थिती पर नियंत्रण पाने की कोशिश की|

इस घातपात के कारण पाकिस्तान की सुरक्षा के सामने कड़ी चुनौती खड़ी हुई है, ऐसा दिखाई दे रहा है| इस बम धमाके के बाद राजधानी इस्लामाबाद में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है, ऐसा कहा जा रहा है| इस धमाके में लाहोर शहर के ट्रॅफिक पुलीस विभाग के महासंचालक कॅप्टन अहमद मोबीन और वरिष्ठ अधिक्षक झाईद गोंडाल की मौत हुई है, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी| इस धमाके में घायल लोगों की तादाद ३० से अधिक है, ऐसा कहा जा रहा है| घायल लोगों को नज़दीकी अस्पताल में दाखिल किया गया है|

पंजाब प्रांत के विधिमंत्री राधा सनाउल्ला ने, ‘यह आत्मघातकी हमला था और हमले का निशाना पुलीस अधिकारी थे’ ऐसी जानकारी दी है| इस हमले में मारे गए कॅप्टन अहमद मोबीन पूर्व सेना अधिकारी थे और उनकी बलुचिस्तान की तैनाती के दौरान भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था| लेकिन उस समय वे उस हमले से बच गए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.