‘सीपीईसी’ के मार्ग पर तैनात पाकिस्तान सेना पर आत्मघाती हमला – ९ सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्लामाबाद – पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत में लष्कर के गाडी को लक्ष्य करके आतंकियों ने किए आत्मघाती हमले में नौ सैनिक खतम हुए है और ११ लोग जख्मी हुए है| बलुचिस्तान प्रांत में ‘चाइना पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरिडोर’ (सीपीईसी) के हिस्से वाली मार्ग पर तैनात पाकिस्तान की सेना के जवानों पर आतंकियों ने यह हमला किया| ‘सीपीईसी’ को विरोध कर रहे बलच बागी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है|

बलुचिस्तान प्रांत में ‘तूर्बत’ और ‘पंजगड’ इन दो शहरों को जोडनेवाली सडक पर रविवार शाम बडा विस्फोट हुआ| इस मार्ग पर तैनात पाकिस्तानी सेना की गाडियों पर गोलाबारी करके आतंकी ने आत्मघाती विस्फोट किया| ‘बलोच राजी अजोई संगर’ (बीआरएएस) इस पाकिस्तानी सेना के विरोधी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है| ‘बीआरएएस’ के प्रवक्ता ‘बलोच खान’ ने स्थानिय वृत्तपत्र के साथ बोलते समय यह हमला अपने गुटने किया होने की बात बताई|

‘बीआरएएस’ यह बलुचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष करनेवाली बागी संगठन कही जाती है| बलुचिस्तान में ‘बलोच लिबरेशन आर्मी’, ‘बलुचिस्तान लिबरेशन फ्रंट’ और ‘बलोच रिपब्लिकन गार्ड’ यह तीन संगठन पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तानी सेना के विरोध में संघर्ष कर रही है| पाकिस्तानी सेना, सरकार और कुख्यात गुप्तचर यंत्रणा ‘आईएसआई’ खदानों से भरे बलुचिस्तान की लूट रहे है, ऐसा आरोप यह बागी संगठन और आम बलूच नागरिक कर रहा है| यह लूट करने के बावजूद भी पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा यंत्रणा बलूच जनता पर अत्याचार कर रहे है, यह आरोप भी इन संगठनों के साथ आम जनता कर रही है|

ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने चीन के साथ ‘सीपीईसी’ समझौता करके बलुचिस्तान को निचोडने की मात्रा बढाई है, ऐसी आलोचना जोर पकड रही है| बलुचिस्तान के लोगों ने ‘सीपीईसी’ के विरोध में प्रदर्शन भी किए थे| लेकिन, पाकिस्तानी सेना डराधमकाकर यह प्रदर्शन बंद कर रही है, ऐसा दावा भी यहां के आम लोग कर रहे है| लेकिन, बलूच बागी संगठनों ने ‘सीपीईसी’ के विरोध में पाकिस्तान सेना और चीन के नागरिकों पर हमले करना जारी रखा है| वही, पिछले कुछ हफ्तों से बलुचिस्तान प्रांत में इम्रान खान सरकार के विरोध में बडी तादाद में प्रदर्शन शुरू है| रविवार की शाम हुआ हमला भी ‘सीपीईसी’ के विरोध में बने असंतोष का हिस्सा होने का दावा किया जा रहा है|

इस दौरान, सौदी अरेबिया के ‘क्राउन प्रिन्स’ मोहम्मद बिन सलमान’ पाकिस्ता में पहुंचने से एक घंटा पहले बलुचिस्तान में यह विस्फोट हुआ है, इस ओर पाकिस्तानी माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.