हफ़ीज़ सईद के दावों से पाकिस्तान संकट में

बहादूर अली के पकड़े जाने की वजह से पहले से ही संकट में धसे पाकिस्तान का सिरदर्द हफ़ीज़ सईद ने और भी बढाया है| जम्मू-कश्मीर में शुरू हिंसक  प्रदर्शन के पीछे ‘लश्कर-ए-तैय्यबा’ का हाथ है, ऐसी कबुली सईद ने खुली सभा में दी है| बुर्‍हान वानी के अंतिम कार्य की भीड़ में ‘लश्कर’ का मुखिया था, ऐसे सईद ने भरी सभा में कहा|

हफ़ीज़ सईद‘अंतिम कार्य के लिए इकठ्ठा हुई भीड में लोगों ने कँधे पर उठाये युवक को क्या तुमने ठीक तरह से देखा?’ यह सवाल हफ़ीज़ सईद ने उपस्थित लोगों से किया| यह युवक ‘लश्कर’ का मुखिया था, ऐसे सईद ने आगे कहा| साथ ही, ‘पाकिस्तान के फैसलाबाद से कई लोग कश्मीर में लड़ने के लिए गये थे| इनमें से कुछ लोगों ने बलिदान दिया’ ऐसा भी सईद ने गर्व से कहा| साथ ही, जम्मू-कश्मीर के विद्रोही नेता असिया आंद्राबी से हमारा संपर्क है| उनके ही सहयोग से कश्मीर में असंतोष भड़का, यह भी सईद ने सभा में स्पष्ट किया|

सईद ने खुलेआम किए इन दावों का इन्कार करना पाकिस्तान के लिए चुनौती बन गई है| मुंबई आतंकी हमले का साज़िशकर्ता और ‘जमात-ऊल दवा’ का मुखिया, ‘लश्कर’ का संस्थापक हफ़ीज़ सईद ‘समाजसेवक’ है, ऐसा पाकिस्तान का दावा है| अब आनेवाले समय में हफ़ीज़ सईद के बारे में ऐसा दावा करना पाकिस्तान के लिए संभव नही है| साथ ही, अब हफ़ीज़ पर कार्रवाई करने के लिए भारत, अमरीका समेत आंतर्राष्ट्रीय समुदाय का पाकिस्तान पर दबाव बढ़ जायेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.