साऊथ चायना सी में उकसाया, तो निर्णायक जवाब मिलेगा: चीन की धमकी

बीजिंग/मेलबर्न (वृत्तसंस्था) – ‘साऊथ चायना सी’ मसले पर आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिए गए विरोधी निर्णय के बाद चीन की आक्रामकता में बढ़ोतरी हुई है| अगर इस क्षेत्र में चीन को उकसाने की कोशिश की गयी, तो फिर उसका निर्णायक जवाब मिलेगा, ऐसी धमकी चीन के विदेश मंत्रालय ने दी है| वहीं, चीन इस क्षेत्र के सिलसिले में अन्य देशों को डरा-धमकाया ना करें, ऐसा आवाहन करनेवाले ऑस्ट्रेलिया को भी चीन ने सख्त चेतावनी दी| इस विवाद से दूर रहें, अन्यथा द्विपक्षीय संबंधों पर असर होगा, इन शब्दों में चीन ने ऑस्ट्रेलिया को धमकाया है|

sea‘हेग’ के आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने ‘साऊथ चायना सी’ के सिलसिले में दिए हुए फैसले के बाद, चीन से चर्चा करने के लिए अमरीका के ‘नेव्हल ऑपरेशन्स’ के प्रमुख ऍडमिरल ‘जॉन रिचर्डसन’ इस रविवार चीन के विशेष दौरे पर जानेवाले हैं| उस समय ऍडमिरल रिचर्डसन, चीन की ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ के नौसेनाप्रमुख ऍडमिरल ‘वू शेंग्ली’ से चर्चा करेंगे| साथ ही, चीन के ‘किंगदाओ’ नौसेना तल की भी भेंट करेंगे| ऍडमिरल रिचर्डसन, ‘साऊथ चायना सी’ के विषय पर चीन के अधिकारियों से चर्चा करने की संभावना है|

chinaलेकिन फिलहाल तो चीन ‘साऊथ चायना सी’ के मुद्दे पर किसी की भी सुनने की स्थिति में नहीं है, ऐसा दिखता है| इस समुद्री क्षेत्र पर अपना संप्रभुत अधिकार है, ऐसा बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने सभी देशों को चेतावनी दी है| ‘साऊथ चायना सी’ के विषय में निर्णय घोषित करनेवाले न्यायालय का इस विवाद से कोई संबंध नहीं है, ऐसी आलोचना चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘लू कँग’ ने की| साथ ही, इस समुद्री क्षेत्र में ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ घोषित करने का चीन को पूरा अधिकार है, ऐसा कँग ने कहा| वहीं, अपने हितसंबंधो की रक्षा के लिए चीन किसी भी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए और उनका निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है, ऐसी धमकी कँग ने दी है|

कुछ घंटे पहले, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ‘माल्कम टर्नबुल’ ने, इस समुद्री क्षेत्र के विषय में चीन को आवाहन किया था| ‘चीन डरा-धमकाते हुए और किसी भी प्रकार का इकतरफ़ा फैसला लेते हुए ‘साऊथ चायना सी’ की स्थिति को बदलने की कोशिश ना करें’ ऐसा टर्नबुल ने कहा था| टर्नबुल द्वारा किये गए इस बयान पर चीन का यह जवाब आया है| ऑस्ट्रेलिया आंतर्राष्ट्रीय नियम हमें बताने की कोशिश ना करें, ऐसा कँग ने धमकाया है|

वहीं, पिछले कुछ दिनों से ‘साऊथ चायना सी’ के विषय में, अमरीका और दोस्त राष्ट्रों को धमकानेवाली चीन सरकार द्वारा नियंत्रित समाचारपत्र ने फिर एक बार उकसानेवाली जानकारी प्रकाशित की| ‘साऊथ चायना सी’ के विकास के लिए चीन इस समुद्री क्षेत्र में ‘मोबाइल न्यूक्लिअर रिएक्टर’ खड़ा कर सकता है, ऐसा ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने प्रकाशित किया है| ‘चायना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन’ यह कंपनी इस न्यूक्लिअर रिएक्टर के निर्माण के लिए कोशिश कर रही है, जो लगभग २० रिएक्टर का निर्माण करनेवाली है, ऐसी जानकारी इस समाचारपत्र ने दी|

इस समुद्री क्षेत्र में मानव निर्मित कृत्रिम द्विपसमूहों की और चीन द्वारा इन द्वीपसमूहों पर जारी रहनेवालीं सैनिकी गतिविधियों की अमरीका और दोस्तराष्ट्र आलोचना कर रहे हैं| वहीं, इस सेना तैनाती के कारण इस समुद्री क्षेत्र में तनाव निर्माण होने का दावा करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ऍबे ने इस मसले को, मंगोलिया में चल रही ‘एशिया-युरोप’ बैठक में उपस्थित करने की माँग की| इसपर भड़के हुए चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने, इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए, जापान चीन के मामलों में टाँग न अड़ाएँ, ऐसा कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.