आतंकी संगठनों की सहायता तुरतं रोक दो – पाकिस्तान को अमरिका की चेतावनी

नई दिल्ली – पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद विश्‍व भर से तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| इस हमले की कडे शब्दों में निंदा हो रही है| आतंकियों की सहायता करना और उन्हे पनाह देना तुरंत बंद करे, ऐसी चेतावनी अमरिका ने पाकिस्तान को दी है| इस हमले की वजह से भारत और अमरिका के बीच आतंकविरोधी सहयोग और भी पुख्ता होगा, ऐसी प्रतिक्रिया व्हाईट हाऊस की प्रवक्ता सारा सॅण्डर्स इन्होंने दर्ज की है|

 

रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इन्होंने इस हमले की कडे शब्दों में निंदा की है| इस हमले का षडयंत्र करनेवाले और उनकी सहायता करनेवालों को सजा होनी ही चाहिए| रशिया भारत के साथ डटकर खडा है और भारत के लिए आतंकविरोधी कार्रवाई के लिए जरूरी सभी तरह की सहायता की रशिया आपुर्ति करेगी, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष पुतिन इन्होंने कहा है| पुतिन इन्होंने शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी इन्हें अपना संदेशा भेजा| लेकिन, इस दौरान पाकिस्तान का जिक्र करने से रशिया दूर रहा है|

इस्रायल के राजदूत डॉ.रॉन माल्का इन्होंने भी इस अवसर पर इस्रायल भारत के पक्ष में खडा है, यह स्पष्ट किया| बांगलादेश, श्रीलंका, नेपाळ इन पडोसी देशों के साथ संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी पुलवामा में हुए हमले की निंदा की है|

इस दौरान सीआरपीएफ के जत्थेपर हुए इस हमले के पीछे पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ होने की आशंका अमरिकी सुरक्षा तज्ञों ने जताई है| पाकिस्तान के समर्थन पर काम कर रही ‘जैश ए मोहम्मद’ इस आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है, फिर भी इस हमले में ‘आईएसआई’ के शामिल होने को लेकर दावे भी हो रहे है|

गौरतलब है की, ‘जैश’ और अन्य आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने में अमरिका को सफलता प्राप्त नही हुई है, इस ओर दक्षिणी एशिया से संबंधीत तज्ञ एवं अमरिकी गुप्तचर संगठन ‘सीआईए’ के पूर्व अधिकारी ब्रूस रिडेल इन्होंने ध्यान आकर्षित किया है| साथ ही इस हमले की वजह से भारत-पाकिस्तान में तनाव बढेगा और कश्मीर में मौजूद आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनपर भी दबाव बढेगा, ऐसा रिडेल इन्होंने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.