ज्यूधर्मियों के साथ हिसाब चुकाने का यही समय गाझा में इमाम ‘हुसैन अबू अयादा’ का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

गाझा – मुझे प्रक्षेपास्त्र के साथ बांध दो और वह प्रक्षेपास्त्र इस्राइल के तेल अवीव शहर पर छोड दो, यह मांग रखकर हमास के गृहविभाग के एक प्रमुख ने उकसाने की कोशिष की है| इमाम ‘हुसैन अबू अयादा’ इस नाम के धार्मिक नेता ने ‘ज्यूधर्मियों के साथ हिसाब चुकाने का यही समय है| इस जंग में अंत में जीत हमारी ही होगी’, यह संदेश पैलिस्टिनीयों को दिया है| साथ ही हमास और फताह यह पैलेस्टिनी संगठन एक होकर इस्राइल के विरोध में जंग शुरू ना करे, इसके लिये खाडी देशों के प्रमुख कोशिष कर रहे है, यह आरोप भी अयादा ने किया है|

पिछले कुछ हफ्तों से गाझापट्टी का नियंत्रण कर रहे हमास इस कट्टरवादी संगठन ने इस्राइल के विरोध में अंतिम जंग का ऐलान किया था| इस्राइल पर ४०० से अधिक राकेट छोडकर हमारी चेतावनी खाली नही है, यह हमासने दर्शाया था| इस के बाद इस्राइल ने हवाई हमले करके हमास को जवाब दिया था| फिर भी इस्राइल युद्धविराम करने के लिये राजी होना, यह हमारी जीत साबित होती है, ऐसा दावा हमास ने किया था| इसी लिये जीत मनाने के लिये इस्राइल की सीमा पर पैलिस्टिनी नागरिक एक हो, यह अपील हमास कर रहा है|

इस पृष्ठभुमि पर, गाझा के रफाह शहर में शुक्रवार के दिन इमाम ‘हुसैन अबू अयादा’ ने उकसाने वाला भाषण किया| पैलेस्टिनी नेता याह्या सिन्वर के बाद अयादा ने अधिक उग्र भाषा का प्रयोग करके हमास की ‘अल कासम ब्रिगेड’ और ईरान की ‘कुद्स फोर्स’ को इस्राइल पर प्रक्षेपास्त्र छोडने के लिये उकसाया| इस्राइल के तेल अवीव शहर पर प्रक्षेपास्त्र छोड दो और उस के पहले प्रक्षेपास्त्र के साथ मुझे बांधना| क्यों की, इस्राइल कर रहा अवमान और मानहानि मुझे सहन नही करनी आती|, ऐसा अयादा ने कहा है|

साथ ही अयादा ने हमास और फताह यह पैलेस्टिनीयों के दोनों संगठन एक हो, इसलिये गुहार लगायी| यह दोनों संगठन एक ना हो जाए, इस लिये अरब देशों के राष्ट्रमुख कोशिष कर रहे है| उल्टा वह ज्यूधर्मियों को गाझा में विध्वंस करने के लिये अधिक सहायता कर रहे है| गाझा की जनता को पवित्र धर्मग्रंथ की याद ना रहे, गाझा की जनता नशेडी बने, यह अरब देशों के राष्ट्रप्रमुखों की इच्छा है, यह आरोप भी अयादा ने किया है| साथ ही इस्राइल के साथ अंतिम युद्ध करने का अवसर निकट आया है, यह दावा करके इस युद्ध के लिये पैलेस्टिनी तैयार हो, यह निवेदन अयादा ने किया है|

इस्राइल के विरोध में अतिम युद्ध शुरू होगा और इस युद्ध में अपनी ही जीत होगी, यह गवाही अयादा ने इस वक्त उपस्थित लोगों के सामने दी| उसका यह भडकाऊ भाषण सोशल मीडिया के जरिये फैलाने का काम हमास के कुछ समर्थकों ने किया है| इस कारण, गाझापट्टी में कट्टरपंथी खुले आम तरीके से अंतिम युद्ध की और इस्राइल के सर्व नाश का ऐलान करने लगे है, यह और एक बार सामने आ रहा है| इस वजह से इस्राइल और पैलेस्टिन में फिल हाल युद्ध विराम हुआ है, फिर भी किसी भी क्षण युद्ध होने की कडी संभावना सामने आ रही है| बल्कि हमास इस युद्ध विराम का उपयोग युद्ध की तैयारी करने के लिये ही कर रहा है, यह अयादा के भाषण से स्पष्ट तौर पर दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.