पुणे में ४७ करोड़ के जाली नोट ज़ब्त – छ: लोग ग़िरफ़्तार

Pune-Fake-Currencyपुणे – पुणे में जाली भारतीय तथा विदेशी नोट बनाने का एक बड़ा रॅकेट पुणे पुलीस की अपराधिक शाखा ने ध्वस्त किया है। पुणे पुलीस ने पूरे ४३.४ करोड़ रुपयों के जाली भारतीय नोट और ४.२ करोड़ विदेशी मुद्रा बरामद की है। इस कार्रवाईत एक लष्करी जवान के साथ छ: लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। ये आरोपी डॉलर्स के बदले जाली नोट देने का काम करते थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है।

पुणे के हवाई अड्डा इलाक़े के एक बंगले में जाली नोटों का रॅकेट चलाया जा रहा होने की ख़बर पुणे अपराधिक शाखा और लष्कर की गुप्तचर यंत्रणा को मिली थी। उसके अनुसार पुलीस ने ट्रॅप लगाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलीस ने मारे छापे में दो हज़ार, पाँचसौ रुपयों के जाली नोट ज़ब्त किये गए। इसके अलावा हज़ार और सौ रुपयों के, सर्क्युलेशन से बंद किये गए पुराने नोट भी पाये गए। साथ ही, जाली अमेरिकन डॉलर्स भी बरामद किये गए। ख़ुफ़िया कैमरें, दो बंदूकें, कम्‍प्‍युटर, लॅपटॉप, प्रिंटिंग मशीन आदि सामग्री बरामद की गयी है। इसमें आंतर्राष्ट्रीय टोली का सहभाग होने का शक़ जताया जा रहा है।

fake-currency-Puneशेख अलीम गुलाब खान, सुनील सारडा, रितेश रत्नाकर, तूफेल अहमद मोहम्मद इशक खान, अब्दुल गनी रहमतुल्ला खान, अब्दुल रहमान अब्दुल गनी खान ऐसे गिरफ़्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं। इनमें से शेख अलीम गुलाब खान यह भारतीय लष्कर में सैनिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.