‘थाड’ की तैनाती पर चीन में दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीव्र गुँजें

बीजिंग/सेऊल, दि. ४ : अमरीका की प्रक्षेपास्त्र विरोधी सिस्टम ‘थाड’ की तैनाती को सहमति देनेवाले दक्षिण कोरिया के खिलाफ चीन में तीव्र गुँजें उठ रही हैं| चीन के उद्योग क्षेत्र और स्थानीय सरकारों ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ व्यापार युद्ध की घोषणा की है| वहीं, दक्षिण कोरियन कंपनी की वेबसाईट पर साईबर हमले होने की घटना भी सामने आयी है|

दक्षिण कोरिया के खिलाफचार दिन पहले, दक्षिण कोरिया की नामचीन कंपनी ‘लॉट्टे ग्रुप’ और कोरियन सरकार में विशेष समझौता हुआ| इसके अनुसार, ‘थाड’ सिस्टम के लिए ‘लॉट्टे ग्रुप’ ने अपनी ज़मीन देने की तैयारी दिखाई थी| इसके बाद अमेरीका ने इस सिस्टम को तैनात करने के लिए गतिविधियाँ बढ़ाई हैं, जिसकी पहली सिस्टम अगस्त महीने तक सक्रिय की जाएगी, ऐसा दावा अमरिकी सेना के अधिकारी कर रहे हैं| चीन के इस विरोध की ओर नज़रअंदाज़ करते हुए दक्षिण कोरिया ‘थाड’ की तैनाती पर अड़िग है| दक्षिण कोरिया की इस नीति के परिणाम चीन में दिखाई दे रहे हैं|

दक्षिण कोरिया के खिलाफचीन में ‘लॉट्टे’ के सुपर मार्केट से चिनी उत्पादनों को निकाला गया है| ‘लॉट्टे’ के सुपर मार्केट के साथ कोई भी सहयोग नहीं किया जा सकता, ऐसा चीन के व्यापारियों ने स्पष्ट किया| इससे लॉट्टे सुपर मार्केट में सन्नाटा छाया हुआ है| वहीं, चीन के उत्तरी-पूर्व के ‘जीलिन’ राज्य के नागरिकों ने ही दक्षिण कोरियन कंपनी के उत्पादनों का बहिष्कार किया है| साथ ही, इस कंपनी के स्टोर के बाहर चिनी निदर्शकों ने, ‘थाड’ का समर्थन करने वाली ‘लॉट्टे’ जल्द से जल्द चीन से चलती बनें’ ऐसी आलोचना करनेवाले बॅनर्स खड़े किए हैं|

वहीं, ‘लॉट्टे’ ने ‘थाड’ के लिए अमरीका को जमीन देने के बाद कुछ ही घंटों में, इस कंपनी की वेबसाईट पर साईबर हमले शुरू हुए, जिस कारण पिछले कई दिनों से यह वेबसाईट भी बंद पड़ी हुई है| वहीं, चीन से दक्षिण कोरिया में पर्यटन के लिए जानेवालों की तादाद भी कम हो गई है| चीन की पर्यटन कंपनियाँ ही नागरिकों को, दक्षिण कोरिया की यात्रा टालने की सलाह दे रही हैं| ‘धोरणात्मक और सुरक्षा के कारण यात्री दक्षिण कोरिया छोड़ अन्य देशों का सफर करें’ ऐसी सूचना चीन की पर्यटन कंपनियों द्वारा दी जाती है|

पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया ने, ‘थाड’ की तैनाती के बारे में लिए हुए फैसले के बाद, चीन में इस प्रकार से गुँजें उठने के संकेत मिल रहे थे| ‘लॉट्टे’ कंपनी चीन में बना रहे, लगभग तीन अरब डॉलर्स के थीमपार्क को यकायक अनुमति नकार दी गयी थी| इसके लिए चीन के प्रशासकीय अधिकारियों ने सुरक्षा की वजह बतायी थी|

सिर्फ ‘लॉट्टे’ कंपनी के ही नहीं, बल्कि दक्षिण कोरिया के उत्पादनों का भी चीन में बहिष्कार किया जा रहा है| ‘ह्यूंडाई मोटार कंपनी’ की गाडियों पर हमले हो रहे हैं| दक्षिण कोरियन कंपनी के मोबाईल्स का भी चीन की जनता द्वारा बहिष्कार किया गया, ऐसा दावा किया जाता है| चीन ने दक्षिण कोरियन उत्पादनों का, पर्यटन का बहिष्कार करने से उसका सीधा असर दक्षिण कोरिया के शेअर मार्केट पर हुआ| चीन से आ रहे इन परिणामों पर दक्षिण कोरिया ने चिंता जतायी है|

‘थाड’ की तैनाती के बारे में चीन ने अब तक दक्षिण कोरियन कंपनी को सीधे शब्दों में नहीं धमकाया है| लेकिन चीन सरकार का मुखपत्र रहनेवाले ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने प्रकाशित की जानकारी में, चिनी समाज ने दक्षिण कोरिया का बहिष्कार करने का फैसला एकमत से किया है’ ऐसी चेतावनी दी|

इस दौरान, अपनी ‘थाड’ यह सिस्टम उत्तर कोरिया के खिलाफ नही है, ऐसा दावा अमरीका और दक्षिण कोरिया कर रहे हैं| इस सिस्टम के प्रक्षेपास्त्र चीन तक नहीं पहुँच सकते, ऐसा खुलासा अमरीका कर रही है| लेकिन चीन ने ‘थाड’ के लिए अपना विरोध जारी रखा है| ‘थाड’ की तैनाती से अपनी सुरक्षा को ख़तरा है, ऐसा आरोप चीन कर रहा है| साथ ही, चीन ने रशिया को भी साथ लेते हुए, ‘थाड’ का विरोध और भी तीव्र करने की घोषणा की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.