चीन के तनाव की पृष्ठभूमि पर फिलिपाईन्स ३२ ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर्स खरीदेगा

मनिला/वार्सा – साऊथ चायना सी में चीन की जारी वर्चस्ववादी हरकतों को रोकने के लिए फिलिपाईन्स ने अपने रक्षाबलों का आधुनिकीकरण गतिमान किया हैं| मंगलवार को फिलिपाईन्स ने पोलैण्ड के साथ ३२ ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए| पिछले चार महीनों में फिलिपाईन्स ने किया यह तीसरा बड़ा रक्षा समझौता हैं| इससे पहले फिलिपाईन्स ने युद्धपोत और सूपरसोनिक मिसाइलों के खरीदा का समझौता किया हैं|

फिलिपाईन्स के रक्षामंत्री डेल्फिन लौरेन्झना और पोलैण्ड की ‘पीझेडएल मिलिक’ नामक कंपनी के प्रमुख जानुस्झ झाकेर्कि ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए| ‘पीझेडएल मिलिक’ अमरीका की प्रमुख हथियारों की कंपनी ‘लॉकहिड मार्टिन’ की पोलैण्ड स्थित उप-कंपनी हैं| इस कंपनी के साथ किए गए समझौते का कुल मुल्य लगभग ६२.४ करोड़ डॉलर्स होने की जानकारी फिलिपिनी सूत्रों ने साझा की|

फिलिपाईन्स ने ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर्स के लिए पिछले तीन वर्ष में किया यह दूसरा समझौता हैं| इससे पहले साल २०१९ में १६ हेलिकॉप्टर्स के खरीदा का समझौता किया गया था| इस समझौते के नुसार खरीद किए हेलीकॉप्टर्स फिलहाल फिलिपिनी वायु सेना के बेडे में कार्यरत हैं| नए समझौते के नुसार ३२ हेलीकॉप्टर्स की आपूर्ति अगले वर्ष से शुरू होगी और २०२६ तक सभी हेलीकॉप्टर्स वायुसेना में शामिल होंगे, ऐसा फिलिपाईन्स ने कहा हैं|

‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर्स का यह समझौता फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने साल २०१८ में मंजूर किए रक्षाबलों के आधुनिकीकरण अभियान का हिस्सा समझा जा रहा हैं| चीन के बढ़ते खतरे की पृष्ठभूमि पर इस कार्यक्रम को मंजूर किया गया था| इसके नुसार वर्ष २०१८ से २०२२ के दौरान रक्षाबलों के आधुनिकीकरण के लिए पांच अरब डॉलर्स आरक्षित रखे गए थे|

इससे फिलिपाईन्स के रक्षाबलों के लिए नए लड़ाकू विमान, युद्धपोत, पनडुब्बी, विध्वंसक, ड्रोन्स एवं प्रगत मिसाइल्स खरीदना तय किया गया था| पिछले चार महीनों में फिलिपाईन्स ने युद्धपोतों के लिए दक्षिण कोरिया के साथ और सूपरसोनिक मिसाइलों के लिए भारत के साथ समझौते किए हैं| इन समझौतों के पीछे चीन की साऊथ चायना सी में बढ़ रही वर्चस्ववादी हरकतें प्रमुख कारण बना हैं|

चीन और फिलिपाईन्स के बीच साऊथ चायना सी के मुद्दे पर जारी विवाद काफी बढ़ता दिख रहा हैं| पिछले साल चीन और आसियान में हुई बैठक के दौरान फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने चीन को बोल लगाए थए| फिलिपाईन्स की सरकार और सेना साऊथ चायना सी के मामले को लेकर लगातार तीव्र भूमिका अपना कर चीन को मुँहतोड़ प्रत्युत्तर दे रहे हैं|

कुछ महीनें पहले फिलिपाईन्स ने चीन से सालाना मछली पकड़ने पर लगाई जा रही पाबंदी खुलेआम ठुकराई थी| इसके बाद फिलिपाईन्स ने साऊथ चायना सी में कृत्रिम द्विप एवं ‘मिलिटरी हब’ का निर्माण करने की गतिविधियॉं भी शुरू की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.