आसियान की बैठक में फिलिपीनी राष्ट्राध्यक्ष ने की चीन की आलोचना

बीजिंग/मनिला – ‘चीन कभी भी चोटे देशों पर वर्चस्व नहीं जताता या उन पर धौंस नहीं जमाता या उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं करता’, ऐसे हास्यास्पद दावे चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने आसियान की बैठक में किए| लेकिन, चीन की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में फिलिपीनी राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने चीन को आईना दिखाया| बीते हफ्ते फिलिपाइन्स के समुद्री सीमा में घुसपैठ करके चीन के जहाज़ों ने की हुई कार्रवाई निंदनीय होने की फटकार राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने लगाई|

asean-philippines-chinaआग्नेय एशियाई देशों के ‘असोसिएशन ऑफ साऊथईस्ट एशियन नेशन्स’ (आसियान) संगठन के साथ चीन के सहयोग के तीन दशक पूरे हो रहे हैं| इस अवसर पर चीन की राजधानी बीजिंग में आसियान देशों की ‘वर्चुअल बैठक’ का आयोजन किया गया है| सोमवार के दिन चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने इस बैठक की शुरूआत करते हुए यह दावा किया कि, आग्नेय एशियाई देशों के साथ चीन के ताल्लुकात सौहर्दतापूर्ण हैं| साथ ही चीन ने कभी भी अपने पड़ोसी देशों पर वर्चस्व नहीं जताया, ना ही धौंस जमाई है और ना ही उनके जमीन पर कब्ज़ा किया, ऐसा बयान जिनपिंग ने किया|

इस वर्चुअल बैठक में फिलिपिनी राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते भी मौजूद थे| उन्होंने अपने देश की भूमिका रखते हुए चीनी जहाज़ों ने बीते हफ्ते फिलिपाइन्स के समुद्री क्षेत्र में की हुई घुसपैठ का ज़िक्र किया| ‘फिलिपाइन्स के आयुंगीन (सेकंड थॉमस शोल) समुद्री क्षेत्र में हुई घटना निंदनीय है| इस और ऐसी अन्य घटानाएं फिलिपाइन्स की चिंता बढ़ाती हैं’, इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने चीनी जहाज़ों की घुसपैठ की आलोचना की| ‘यह घटना फिलिपाइन्स और चीन के संबंध और सहयोग के लिए अच्छी नहीं होगी’, यह इशारा राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने दिया|

बीते हफ्ते फिलिपाइन्स के दो सहायक जहाज़ सेकंड थॉमस शोल क्षेत्र में तैनात अपने सैनिकों के लिए अनाज का भंड़ार लेकर जा रहे थे| तब चीन के तटरक्षक बल के जहाज़ों ने फिलिपिनी जहाज़ों का मार्ग रोककर उन पर पानी से हमला किया था| इसके बाद फिलिपिन्स के जहाज़ पीछे हटे थे| लेकिन, सोमवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने चीन के कान खींचने के बाद फिलिपाइन्स ने चीन की परवाह किए बिना सेकंड थॉमस शोल क्षेत्र में अपने जहाज़ फिर से रवाना किए|

फिलिपाइन्स के राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने वर्चुअल बैठक के दौरान चीन की आलोचना की| तब, चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग मौजूद थे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है| लेकिन, चीन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में ही राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने चीन के कान खींचने से इस मुद्दे पर बड़ी अहमियत के साथ बातचीत हो रही है| बीते हफ्ते फिलिपाइन्स के विदेशमंत्री थिओडोर लॉक्सिन ज्युनिअर ने चीन के गश्त जहाज़ों की फिलिपिन्स के समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ और कार्रवाई अवैध होने की आलोचना की थी|

साथ ही फिलिपिन्स और अमरीका के रक्षा सहयोग समझौते की याद भी ‘लौक्सिन’ ने दिलायी थी| इस समझौते के अनुसार फिलिपाइन्स के हितों की सुरक्षा के लिए अमरीका हस्तक्षेप कर सकती है| इससे चीन की सेना की चुनौती पर फिर से फिलिपाइन्स अमरीका से सहायता प्राप्त करेगा, यह संकेत लौक्सिन ने दिए थे|

इसी बीच, आग्नेय एशियाई देश सरेआम चीन विरोधी भूमिका अपना रहे हैं, यह दावा भी हो रहा है| दो दिन पहले ही आसियान ने म्यांमार की जुंटा हुकूमत का समर्थन करने वाले चीन की आलोचना की थी| इस वजह से आसियान देशों के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.