अमरिका के ‘ग्रैट प्लैन’ के विरोध में पैलेस्टिनी नेताओं की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रामल्ला/गाझा – ‘अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पेश किए ‘ग्रेट प्लैन’ के विरोध में हमास और अन्य गुट कैरो में एक हो रहे है| इस बैठक में जेरूसलम और हमारे पावन ठिकानों की सुरक्षा पर अहम अपनी ही योजना तैयार करेंगे| पर अमरिका का ‘प्लैन’ कभी भी कामयाब नही होने देंगे’, यह ऐलान हमास के नेता इस्माईल हनिया ने किया है| तभी ट्रम्प ने इस्रायल और पैलेस्टिन के लिए तैयार की हुई इस योजना से हिंसा होगी’, यह चेतावनी पैलेस्टाईन के फताह पक्ष के नेता साएब एरेकत ने दी है|

इस्रायल और पैलेस्टाईन में शांति स्थापित हो इस लिए अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने तैयार किए योजना पर पैलेस्टिनी नेताओं ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| चार दिन पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू और प्रमुख विपक्षी नेता बेनी गांत्झ को अमरिका आने का निमंत्रण दिया है| इससे पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इस्रायल और पैलेस्टाईन के लिए तैयार किया ‘ग्रेट प्लैन’ का ऐलान करेंगे| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के इस ऐलान को महज कुछ घंटे शेष है तभी पैलेस्टिनी नेताओं ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का संबंधित प्रस्ताव ठुकराया है|

गाजा में हमास के नेता इस्माईल हनिया ने रविवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का ‘ग्रेट प्लैन’ ठुकराया| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने घोषित किया ‘शताब्दी का समझौता’ बिल्कुल कामयाब नही होगा, यह दवा हनिया ने किया| ‘पैलेस्टिनी जनता के विरोध में की गई यह साजिश नाकाम साबित होगी और साथ ही अपने हक के लिए पैलेस्टिनीयों का संघर्ष शुरू होगा’, यह ऐलान हनिया ने किया है|

हनिया के इस ऐलान के बाद अगले कुछ ही घंटों में गाजा पट्टी से इस्रायल पर राकेट छोडे गए| गाजा से हुए इन राकेट हमलों की जिम्मेदारी हमास ने स्वीकारी नही है| पर, ‘घुसपैठ इस्रायल के विरोध में अपने हक के लिए नया संघर्ष खडा करने का समय आया है’, यह चेतावनी हमास ने दिया| इस्रायली हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने यह राकेट हमला सफलता के साथ रोककर जवाब में गाजा पट्टी में हवाई हमलें किए|

तभी वेस्ट बैंक के ‘फताह’ इस पैलेस्टिनी प्रशासन ने लगातार दुसरें दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष को धमकाया है| ‘पैलेस्टिनी के हक ठुकरानेवाली कोई भी योजना यानी धोका है| यह योजना घोषित होते ही गाजा, समारिया और जुदा शहर में अमरिका और इस्रायल के विरोध में तीव्र प्रदर्शन होंगे’, यह इशारा फताह पक्ष के वरिष्ठ नेता साएब एरेकत ने दिया|

इसी बीच, जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह ने भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की इस योजना का विरोध किया| सौदी अरब, यूएई ने इस पर अभी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, ट्रम्प की योजना के अनुसार पैलेस्टिनियों की सहायता के लिए बडी मात्रा में आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात सौदी ने स्वीकारी थी| इस वजह से सौदी का इस योजना को समर्थन होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.