भारत ने ‘एस-४००’ तैनात करने का वृत्त प्राप्त होने के बाद पाकिस्तान ने किया ‘बाबर’ मिसाइल का परीक्षण

नई दिल्ली – भारत द्वारा रशिया से खरीदी ‘एस-४००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा का पहला स्क्वाड्रन पंजाब में तैनात होने की खबर है| इससे पाकिस्तान में सनसनी फैली है और भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर रहा है, यह चर्चा भी इस देश में शुरू हुई है| इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान ने अपने ‘बाबर’ क्रूज मिसाइल का परीक्षण करके अपनी असुरक्षितता का प्रदर्शन किया है|

pakistan-tests-babar-missile-after-india-deployment-of-s-400/‘एस-४००’ भारत के बेड़े में शामिल होने के बाद पाकिस्तान और चीन से एक ही समय पर होनेवाले हवाई हमलें रोकने की काफी बड़ी क्षमता भारतीय रक्षाबलों को प्राप्त होगी| साथ ही पाकिस्तान पर हमला करने के बाद भी भारत इस यंत्रणा की वजह से स्वयं को पाकिस्तान के मिसाइलों से सुरक्षित रख पाएगा, ऐसी चिंता पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी एवं पत्रकार व्यक्त कर रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर हाल ही में रशिया से प्राप्त हुई ‘एस-४००’ हवाई यंत्रणा के पहले स्क्वाड्रन की तैनाती पंजाब में होने की खबर प्राप्त हुई है| इससे पाकिस्तान बेचैन होता दिख रहा है|

पिछले कुछ महीनों से भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा, इस चिंता ने पाकिस्तान के नेताओं और सेना को परेशान कर रखा है| कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह इशारा दिया था कि, भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ेगा| पाकिस्तान ने इसके आगे भारत के खिलाफ आतंकी कार्रवाई की तो भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राईक करने में हिचकिचाएगा नहीं, ऐसे इशारे भारत के रक्षामंत्री दे रहे हैं| इस वजह से भारत के हमले का भय पाकिस्तान को सता रहा है और यह ड़र अब अधिक बढ़ गया है|

ऐसी स्थिति में ‘एस-४००’ के तैनाती की खबर सुनते ही पाकिस्तान ने अपने ‘बाबर’ क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया| इसके ज़रिये हम भारत से सुरक्षित होने की बात दिखाने की कोशिश पाकिस्तानी सेना कर रही है| लेकिन, असल में भारत की रक्षा तैयारी से पाकिस्तान ड़र के साए में होने की बात स्पष्ट हो रही है| इस मुद्दे पर पाकिस्तान के माध्यमों में हो रही चर्चा यही दिखा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.