पाकिस्तान के ‘सुरक्षित स्वर्ग’ में रहनेवाले दाऊद इब्राहिम की हरकतें भारत के लिए खतरा – सुरक्षा परिषद में भारत की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्रसंघ: ‘‘दाऊद इब्राहिम उसे प्राप्त हुए ‘सुरक्षित स्वर्ग’ से कर रहे हरकतों से भारत के लिए काफी बडा खतरा बना है’’, यह इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त भारत के राजदूत ने दिया है| संयुक्त राष्ट्रसंघ के सुरक्षा परिषद में बोलते समय राजदूत सय्यद अकबरूद्दीन ने सीधे नाम का जिक्र किए बिना दाऊद को पनाह देकर उसकी रक्षा कर रहे पाकिस्तान को फटकार लगाई है| ‘डी कंपनी’ के नाम से कुख्यात दाऊद का गिरोह आतंकवादी ही है, यह कहकर इस गिरोह के हरकतों की जानकारी अकबरूद्दीन ने सुरक्षा परिषद के सामने रखी|

पीछले कुछ दिनों से दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रहने का मुद्दा फिर से उजागर होता दिखाई दे रहा है| ब्रिटेन में गिरफ्तार हुए दाऊद के समर्थक की मांग करने के लिए अमरिका ने कोशिश शुरू की थी| इस दौरान अमरिकी यंत्रणाओं ने न्यायालय में दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही होने की बात डटकर रखी| इस वजह से पाकिस्तान पर दबाव काफी बडा है| इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढाने के लिए आक्रामकता के साथ राजनयिक कोशिश शुरू की है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में बोलते समय अकबरूद्दीन ने दाऊद के गिरोह से जारी करतुतों की जानकारी दी| सोने की तस्करी से मानवी तस्करी तक के गुनाहों में दाऊद का गिरोह शामिल है| यह पैसा आतंकी कार्रवाई के लिए इस्तेमाल होता है| भारत के पडोसी देश में दाऊद इब्राहिम को प्राप्त हुए सुरक्षित स्वर्ग का इस्तेमाल करके दाऊद यह सभी हरकतें कर रहा है| भारतीय उपमहाद्विप में सभी लोग इस बात से ज्ञात है| लेकिन, उपमहाद्विप के बाहर दाऊद की हरकतों का आतंकीयों से बने संबंधों की जराभी कल्पना नही है, ऐसा अकबरूद्दीन ने कहा|

आईएस’ जैसी खतरनाक आतंकी संगठन पर एकता के साथ कार्रवाई की गई और इसका असर सामने आ चुका है| ‘लश्कर ए तोयबा’, ‘जैश ए मोहम्मद’ जैसी आतंकी संगठनों पर भी सुरक्षा परिषद ने कार्रवाई की है| दाऊद इब्राहिम और उसकी ‘डी कंपनी’ को लेकर भी सुरक्षा परिषद उतनी ही फुर्ती दिखाकर कडी कार्रवाई करें, यह भारत की उम्मीद अकबरूद्दीन ने व्यक्त की| सीधे जिक्र किया ना हो, फिर भी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही ‘सुरक्षित स्वर्ग’ प्राप्त हो रहा है, यह बात अकबरूद्दीन ने सही शब्दों में रखी|

इस दौरान, पाकिस्तान ने दाऊद हमारे देश में नही है, ऐसा फिर एक बार घोषित किया है| अमरिका ने ब्रिटेन की न्यायालय में किए दावे के बाद पाकिस्तान ने यह स्पष्टीकरण दिया है|

लेकिन, दाऊद पाकिस्तान में ही है और पाकिस्तान की सेना और ‘आईएसआई’ से उसे सुरक्षा प्राप्त हो रही है, यह बात पहले भी भारत ने कई बार सामने लाई थी| साथ ही ‘ओसामा बिन लादेन’ के बारे में झुठ बोलनेवाले पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम से जुडी सच्ची जानकारी उजागर होने की संभावना नही है, इस ओर भी भारत ध्यान आकर्षित कर रहा है|

पाकिस्तान ने आतंक के सवाल पर भरोसा खोया है और ऐसे देश के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक होकर कडी कार्रवाई करने की जरूरत है, यह भारत की मांग है| दाऊद इब्राहिम के विरोध में पीछले पांच वर्षों में भारत ने आक्रामक नीति अपनाकर खाडी एवं अफ्रीकी देशों में बनी उसकी संपत्ति पर जब्ती की कार्रवाई करवाई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.