‘अमरीका भारतीय रक्षादल के लिए आवश्यक सभी सहायता करेगी’ : अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स

वॉशिंग्टन, दि. २८ : ‘अमरीका और भारत के संबंधों को इतना सुनहरा भविष्य होगा, इसका एहसास इसके पहले कभी भी नहीं हुआ था’ यह बात कहते हुए अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीकी यात्रा को बहुत सफलता मिली’ ऐसे कहा| भारतीय रक्षादल को आवश्यक सभी सहयोग मुहैया करने के लिए अमरीका वचनबद्ध है, यह उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने, अमरीका और भारतीय उद्योगसमूह ने आयोजित किये एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया|

‘युएस इंडिया बिझनेस काऊन्सिल’ (युएसआयबीसी) की ४२ वीं बैठक को संबोधित करते हुए उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने भारत के प्रधानमंत्री और अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष के बीच हुई चर्चा का उदाहरण दिया| अमरीका के ‘व्हाईट हाऊस’ में भारत का सच्चा दोस्त है, ऐसा अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने आश्‍वासन दिया था| इसपर उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने ग़ौर फ़रमाया| इससे भारत और अमरीका के बीच के संबंध दृढ हुए होकर, इससे पहले इन दोनो देशों के संबंधों को इतना सुनहरा भविष्य हो सकता है, इसका एहसास ही नहीं हुआ था, ऐसा दावा पेन्स ने किया|

भारतीय रक्षादलप्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा से पहले अमरीका ने भारत को ‘गार्डियन’ ड्रोन की आपूर्ति करने का फैसला किया था| यह फैसला मतलब पाकिस्तानसमेत चीन को भी अमरीका ने दी चेतावनी है, ऐसा विशेषज्ज्ञों का कहना है| साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय चर्चा संपन्न होने के कुछ घंटे पहले ही अमरीका ने, ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ का मुखिया सय्यद सलाहुद्दीन को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित किया था| साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की चर्चा में आतंकवाद के खिलाफ कठोर उपाययोजना करने पर एकमत हुआ, ऐसे दोनो देशों के नेताओं की जॉइन्ट कॉन्फरन्स में स्पष्ट हुआ था|

इससे भारत और अमरीका के बीच सभी मोरचों पर का सहयोग दृढ़ होते नज़र आ रहा है| इसका उदाहरण देते हुए उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने, अमरीका भारतीय रक्षादल की ताकत बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी सहयोग करने के लिए उत्सुक है, ऐसा स्पष्ट किया| अमरीका इसके लिए वचनबद्ध होकर, आगे चलकर भारत और अमरीका के बीच की सामरिक तथा रणनीतिक साझेदारी और भी व्यापक बनेगी, ऐसा भरोसा उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने जताया|

प्रधानमंत्री मोदी ने हमें भारत भेंट का न्यौता दिया और हमने इस न्योते का स्वीकार किया है, ऐसी जानकारी इस वक्त उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने दी| हमारी भारत यात्रा के समय हमारे साथ अमरीका के उद्योगक्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल होगा और इससे दोनो देशों के बीच का व्यापार बढेगा, ऐसा भरोसा अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष ने जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.