अफगान सीमा पर आतंकवाद के विरोध में पाकिस्तान की सच्ची कोशिश जरूरी – अमरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – अफगानिस्तान की सीमा पर पनप रहा आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तान सच्ची कोशिश करे| अफगान सीमा पर आंतकवाद को लगाम नही लगाई तो उसके लिए अमरिका पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार समझेगी, यह कडी चेतावनी अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने दी है| अमरिका में ट्रम्प प्रशासन ने अफगानिस्तान में आतंकवाद के विरोध में कडी भूमिका स्वीकारी है और इस संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन्हें जानकारी दी है, यह पोम्पिओ इन्होंने अमरिकी पत्रकारों को कहा|

पाकिस्तान को आपुर्ति हो रही आर्थिक सहायता पर ट्रम्प प्रशासन ने प्रतिबंध लगाए है| अमरिका से करोडों डॉलर्स की सहायता पाकर भी अफगानिस्तान में शांति के लिए खतरा बने आतंकियों पर कार्रवाई पाकिस्तान कार्रवाई नही कर रहा, यह आलोचना ट्रम्प इन्होंने की थी| यह अमरिका की भूमिका है और पाकिस्तान के संबंधी इस भुमिका में किसी भी तरह का बदलाव हुआ नही है, जानकारी पोम्पिओ इन्होंने पत्रकारों को दी|

सितंबर महीने में पाकिस्तान की यात्रा करते समय प्रधानमंत्री इमरान खान इनके साथ हुई भेंट में भी हमने यही भूमिका रखी थी, यह पोम्पिओ ने कहा| साथ ही इस आतंकवादविरोधी कार्रवाई में पाकिस्तान से सच्ची कोशिश नही हुई तो इसके लिए खान इनकी सरकार को जिम्मेदार कहा जाएगा, यह चेतावनी भी पोम्पिओ इन्होंनी दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.