बांगलादेश की चुनाव के दौरान हिंसा में १५ लोगों की मृत्यु

ढाका – बांगलादेश में हुए सार्वत्रिक चुनाव के दौरान हिंसा होने से १५ लोगों की मृत्यु हुई है| सत्तारूढ और विपक्ष दल इन हिंसा के लिए एक दुसरे पर आलोचना कर रहे है| प्रधानमंत्री शेख हसिना इन्होंने अपना ‘अवामी लीग’ पक्ष फिर से सत्ता बनाएगा, यह विश्‍वास जताया| वही, विपक्षी दलोंने इस चुनाव में गडबडी होने का आरोप किया|

रविवार के दिन बांगलादेश में मतदान हुआ| कुछ जगहों पर हिंसा होने से १५ लोगों की मृत्यु हुई| मतदारों को रोकने के लिए विपक्षी दल के समर्थकों ने यह हिसा की, यह आरोप अवामी लीग के नेता कर रहे है| इस चुनाव में अपनी जीत पक्की है| इस चुनाव में हमारी जीत पक्की होने से हताश हुए विपक्षी दल यह हिंसा कर रहे है, यह अवामी लीग के नेताओं का कहना है| वही, बांगलादेश का प्रमुख विपक्षी दल ‘बीएनपी’ के नेताओं ने सत्तारूढ पक्ष की वजह से ही यह हिंसा होने का आरोप किया|

प्रधानमंत्री शेख हसिना इनकी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, यह आलोचना भी ‘बीएनपी’ के नेताओं ने किया है| बांगलादेश का निर्वाचन आयोग की भूमिका भी पक्षपात कर रही है, यह ‘बीएनपी’ के नेताओं ने कहा है| इस वजह से इस चुनाव के निकाल को लेकर बांगलादेश में फिर से जोरदार विवाद खडा होने की संभावना निर्माण हुई है| इस चुनाव में अनुचित बर्ताव होने का आरोप करके विपक्षी दल विवाद भडकाने की तैयारी कर रहे है, यह अवामी लीग के नेताओं का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.