पाकिस्तानी सेना और आतंकी नेता की, भारत को ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के जरिये जवाब देने की धमकी

नवी दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. ३० (पीटीआय) – भारतीय सेना ने ‘पीओके’ में घुसकर आतंकवादियों पर की कारवाई के बाद भारत में जश्‍न मनाया जा रहा है| लेकिन इसी समय पाकिस्तान सरकार और सेना, ‘ऐसी कारवाई हुई ही नहीं’ ऐसा कहते हुए, ‘भारत झूठ बोल रहा है’ ऐसे इल्जाम लगा रहे हैं| यदि भारत ने फिर से हमला किया, तो पाकिस्तान इस हमले को जवाब देगा, ऐसा देश के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ और सेनाप्रमुख ‘राहिल शरीफ’ ने कहा है| पाकिस्तान में ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने का दावा करनेवाले भारत को पाकिस्तानी सेना, ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ क्या होता है यह दिखा देगी, ऐसा दावा आतंकवादी हफीज सईद ने किया है|

‘सर्जिकल स्ट्राईक’‘पीओके’ में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने कार्रवाई नहीं की है, ऐसा खुलासा पाकिस्तानी सेना ने किया है| लेकिन पाकिस्तान में रक्षाविषयक बैठक का आयोजन किया जा रहा है| ‘अगर भारत ने ऐसी हिमाकत की तो उसका जवाब दिया जायेगा’ ऐसी धमकी पाकिस्तानी नेता और सेना के अधिकारी दे रहे हैं| पाकिस्तान की ओर किसी को भी बुरी नज़र से देखने नहीं देंगे, ऐसा प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने कहा है| वहीं, सेनाप्रमुख राहिल शरीफ ने, पाकिस्तानी सेना तैयार है, ऐसा कहते हुए, ‘किसी भी प्रकार के हमले का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तानी सेना सुसज्जित है’ ऐसा भरोसा दिलाया है|

Hafizपाकिस्तान की सरकार और सेना इस प्रकार की डींगें हाँक रही है कि तभी, भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकवादियों का दफनविधि जल्द से जल्द निपटाकर इस हमले के सबूत नष्ट करने के लिए पाकिस्तानी सेना जानतोड़ कोशिशें कर रही है| साथ ही, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का सरगना मौलाना मसूद अझहर और ‘जमात-उल-दवा’ का सरगना हफीज सईद अनापशनाप बयानबाज़ी करके पाकिस्तानी सेना को मुश्कील में ना डाले, ऐसी सूचना उनको की गई है, ऐसा दावा किया जा रहा है| अझहर ने हालाँकि इस संदर्भ में कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन हफीज सईद ने एक सभा में भारत के खिलाफ ज़हर उगला है|

chk‘भारत ने ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ नहीं किया है| लेकिन ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ क्या होता है यह हम जल्द ही भारत को दिखा देंगे’ ऐसा सईद ने कहा है| साथ ही, ‘झी न्यूज’ इस भारतीय वृत्तवाहिनी को सईद ने धमकी दी है| हफीज सईद के साथ भारत का द्वेष करनेवाले कट्टरपंथी भी, भारत इस मामले में अपप्रचार कर रहा है, ऐसा दावा करने लगे हैं| भारत ने ‘पीओके’ में हमला किया ही नहीं; लेकिन भारत यदि ऐसा दावा कर रहा है, तो उसे प्रत्युत्तर देने का काम पाकिस्तानी सेना को करना पड़ेगा, ऐसी माँग कट्टरपंथी कर रहे हैं|

भारतीय सेना ने किए हमले के दावे को पाकिस्तान नकार रहा है, लेकिन आंतर्राष्ट्रीय मीडिया इस दावे का समर्थन कर रही है, ऐसा दिखाई दे रहा है| ‘अल कायदा’ का प्रमुख ओसामा बिन लादेन से लेकर तालिबान का प्रमुख ‘मुल्ला ओमर’ तक के बारे में हमेशा गलत जानकारी देनेवाले पाकिस्तान की विश्‍वासार्हता मिट्टी में मिल गयी है और इस देश के दावे पर कोई भी विश्‍वास रखने के लिए तैयार नहीं है, ऐसा इस अवसर पर और एक बार दिखाई दे रहा है|

पाकिस्तानी सेना की दोगली भूमिका पर इस देश के कुछ विश्‍लेषक सौम्य भाषा में सवाल खडे कर रहे हैं|

इस देश की कई वृत्तवाहिनियाँ, नियंत्रण रेखा पर हुई गोलाबारी में भारत के नौं जवान शहीद हुए हैं, ऐसा कहते हुए, उनके शव ले जाने की हिम्मत भारतीय सेना नहीं दिखा रही है, ऐसे हँसानेवाले दावे कर रही है| लेकिन इस संदर्भ में पाकिस्तानी वृत्तवाहिनी पर दिखाया जा रहा व्हिडिओ ‘बनाया’ गया है और उसमें ज़रा सी भी सच्चाई नहीं है, ऐसा खुलासा भारतीय सेना ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.